×

भाजपा सांसद वीरेन्द्र कुमार ने ली लोकसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष की शपथ

कुमार सोमवार और मंगलवार को नवनिर्वाचित सासंदों को शपथ दिलाएंगे। बुधवार को नए लोकसभा अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद उनकी भूमिका संपन्न हो जाएगी। कुमार ने भाजपा के टिकट पर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से लोकसभा चुनाव जीता है।

Aditya Mishra
Published on: 17 Jun 2019 1:25 PM IST
भाजपा सांसद वीरेन्द्र कुमार ने ली लोकसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष की शपथ
X

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को सात बार सांसद रहे वीरेन्द्र कुमार को लोकसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें,,,मोदी ने कहा, ‘‘जब हम संसद आते हैं तो हमें पक्ष और विपक्ष को भूल जाना चाहिए

कुमार सोमवार और मंगलवार को नवनिर्वाचित सासंदों को शपथ दिलाएंगे। बुधवार को नए लोकसभा अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद उनकी भूमिका संपन्न हो जाएगी। कुमार ने भाजपा के टिकट पर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से लोकसभा चुनाव जीता है।

यह भी पढ़ें,,,नई दिल्ली: मोंटी चड्ढढा को मिली जमानत

वह पहली मोदी सरकार में राज्य मंत्री थे। कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर कुमार लोकसभा के इस सत्र की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे और नवनिर्वाचित सासंदों को शपथ दिलाएंगे।

लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव भी उनकी निगरानी में किया जाएगा। नवगठित लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक चलेगा।

(भाषा)



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story