×

नड्डा ने मनमोहन को दी सलाह, कहा सेना का अपमान न करें

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि वे निश्चित रूप से कई विषयों पर अपने ज्ञान को साझा कर सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय की जिम्मेदारियां उनमें से एक नहीं है।

SK Gautam
Published on: 22 Jun 2020 9:59 AM GMT
नड्डा ने मनमोहन को दी सलाह, कहा सेना का अपमान न करें
X

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा मुद्दे पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी थी। इस विषय पर अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निशाना साधते हुए पलटवार किया है। उन्होंने मनमोहन सिंह को सेना का अपमान न करने की सलाह दी।

हजारों किलोमीटर जमीन चीन को सौंपी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि वे निश्चित रूप से कई विषयों पर अपने ज्ञान को साझा कर सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय की जिम्मेदारियां उनमें से एक नहीं है। साथ ही कहा कि मनमोहन उसी पार्टी से हैं, जिसने हजारों किलोमीटर जमीन चीन को सौंपी।

ये भी देखें: यूपी में तेजी शुरू चीन का बहिष्कार, चीनी राष्ट्रपति का किया पुतला दहन

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘डॉक्टर मनमोहन सिंह उसी पार्टी से संबंध रखते हैं, जिसने भारतीय क्षेत्र के 43,000 किलोमीटर से अधिक हिस्से का चीनी लोगों के सामने समर्पण कर दिया। यूपीए के वर्षों के दौरान रणनीतिक और क्षेत्रीय समर्पण को बिना किसी लड़ाई के खारिज कर दिया गया।’

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि ‘डॉ. सिंह चीनी डिजाइनों के बारे में चिंतित थे, जब प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने भारत की सैकड़ों वर्ग किलोमीटर भूमि को चीन को सौंप दिया था। उन्होंने 2010 से 2013 के बीच चीन द्वारा की गई 600 से ज्यादा घुसपैठ की अध्यक्षता की।’ नड्डा ने कहा, 'यूपीए ने अपने कार्यकाल के दौरान व्यवस्थित संस्थागत क्षरण किया जिसमें सशस्त्र बलों का अनादर शामिल है। एनडीए ने इसे पलट दिया है।’

कांग्रेस पार्टी सेना की वीरता पर सवाल उठाना बंद करें

जेपी नड्डा ने कहा कि ‘प्रिय डॉ. सिंह और कांग्रेस पार्टी कृपया हमारी सेनाओं का बार-बार अपमान करना और उनकी वीरता पर सवाल उठाना बंद करें। आपने ऐसा एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी किया था। कृपया राष्ट्रीय एकता के सही अर्थ को समझें, विशेषकर ऐसे समय में। इसमें सुधार लाने में अब भी देरी नहीं हुई है।’

ये भी देखें: आत्मनिर्भर भारत #बिना हथियार का युद्ध

SK Gautam

SK Gautam

Next Story