TRENDING TAGS :
Black Fungus: दवा की किल्लत पर प्रियंका का सवाल, PM मोदी से की ये अपील
Black Fungus: प्रियंका गांधी ने दवा की किल्लत पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। उन्होंने पीएम से इस मामले में उचित कदम उठाने की अपील की है।
Black Fungus: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Corona Virus Second Wave) का कहर जारी है। केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए एहतियाती कदम उठा रही हैं। कई राज्यों में इसका असर भी दिख रहा है। जिसके चलते देश में बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है।
लेकिन जहां एक ओर सरकारें कोरोना की चुनौतियों से निपटने में लगी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर ब्लैक फंगस एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। म्यूकोर माइकोसिस (Mucormycosis) यानी ब्लैक फंगस (Black Fungus) तेजी से अपने पैर देश में पसार रहा है। लगातार ब्लैक फंगस के मरीजों में बढ़ोत्तरी हो रही है। इस बीच कई राज्यों में इस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा की किल्लत भी होने लगी है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र पर साधा निशाना
ब्लैक फंगस की दवा की किल्लत होने पर अब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है और तुरंत इस मामले में कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि म्यूकोर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के इंजेक्शन को लेकर गुहार मची हुई है। 'दुनिया का दवाखाना' की उपलब्धि होने के बाद भी हमें इस आपदा में बार-बार दवाइयों की कमी हुई है। जिम्मेदार कौन है? इंजेक्शन महंगा है, आयुष्मान योजना में कवर नहीं होता। मोदीजी, कृपया इस दिशा में तुरंत कदम उठाइए।
राहुल गांधी ने केंद्र से पूछे तीन ये तीखे सवाल
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों ब्लैक फंगस को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने इस बीमारी को लेकर केंद्र से तीन तीखे सवाल पूछे थे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि-
Black fungus महामारी के बारे में केंद्र सरकार स्पष्ट करे-
1. Amphotericin B दवाई की कमी के लिए क्या किया जा रहा है?
2. मरीज़ को ये दवा दिलाने की क्या प्रक्रिया है?
3. इलाज देने की बजाय मोदी सरकार जनता को औपचारिकताओं में क्यों फँसा रही है?
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामले
आपको बता दें कि अकेले राजधानी दिल्ली में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक करीब एक हजार से भी ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। जबकि अब तक 89 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। वहीं, 92 लोगों ने ब्लैक फंगस को मात दी है। बता दें कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से इस बीमारी को महामारी घोषित किया जा चुका है।
बता दें कि दिल्ली में करीब तीन हफ्ते पहले गंगाराम अस्पताल में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज भर्ती होने शुरू हुए थे। इसके बाद एम्स, मैक्स और आकाश समेत कई प्राइवेट और सरकार हॉस्पिटल्स में ब्लैक फंगस के मरीजों का बढ़ना शुरू हो गया था। अब केवल 25 दिनों के अंदर ही करीब एक हजार 044 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 89 लोगों की मौत इस महामारी ने ले ली है। बताया गया है कि इनमें से कई मरीजों की सर्जरी भी की जा चुकी है।
चार बड़े अस्पतालों में भर्ती हैं 300 मरीज
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के चार बड़े सरकारी हॉस्पिटल राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Rajiv Gandhi Super Speciality Hospital), लोकनायक (Loknayak Hospital), एम्स (AIIMS) और जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital) में ब्लैग फंगस से पीड़ित करीब 300 मरीज भर्ती हैं। जीटीबीमें 108, लोकनायक में 75, एम्स में 120 और राजीव गांधी सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में 2 मरीज भर्ती हैं।
दिल्ली सरकार ने केंद्र से की ये अपील
ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों के सामने एक बड़ी चुनौती सामने है। दरअसल, इस बीमारी के इलाज में यूज होने वाली दवाओं की कमी लगातार बनी हुई है। इस मामले में दिल्ली सरकार ने कहा है कि ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा लगभग खत्म हो चके है। केंद्र सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द मांग के हिसाब से दवा का पर्याप्त स्टॉक भेजा जाए।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।