बसपा जिलाध्यक्ष पर टिकट बेचने का आरोप, 100 ने छोड़ी पार्टी

Rishi
Published on: 21 Nov 2017 7:56 PM GMT
बसपा जिलाध्यक्ष पर टिकट बेचने का आरोप, 100 ने छोड़ी पार्टी
X

लखनऊ: बसपा के कई नेताओं-कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के जिलाध्यक्ष हरिकृष्ण गौतम पर निकाय चुनाव के टिकट बेचने का आरोप लगाया है। करीब 100 लोगों ने इसके विरोध में बसपा छोड़ने का ही ऐलान कर दिया है। पार्टी छोड़ने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं।

बसपा के पूर्व मंडल संयोजक प्रभाकर सिंह ने जिलाध्यक्ष हरिकृष्ण गौतम पर निकाय चुनावों में सभासद के टिकट के लिये प्रति टिकट एक से डेढ़ लाख रुपये लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बड़े पद पर चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने के एवज में और ज्यादा रकम मांगी गई। सिंह का कहना है कि पार्टी में इस भ्रष्टाचार की जानकारी बसपा मुखिया मायावती को भी नहीं है।

ये भी देखें: निकाय चुनाव : सपा-बसपा मुखिया प्रचार से गायब, भाजपा-कांग्रेस ने झोंकी ताकत

पार्टी छोड़ने वालों का कहना है कि टिकट देने के नाम पर पैसे मांगने की शिकायत वह मायावती से करना चाहते थे, लेकिन इन नेताओं ने उन्हें मायावती से मिलने नहीं दिया।

सिंह ने बताया कि अभी तक 70 से 80 लोग पार्टी छोड़ने के फैसले को लिखित मंजूरी दे चुके हैं, जबकि कुछ लोगों से मौखिक आश्वासन मिला है। प्रभाकर सिंह का कहना है कि पार्टी छोड़ने वालों का संख्या और अधिक हो सकती है।

इस मौके पर प्रभाकर सिंह के साथ लखनऊ के पूर्व जिलाप्रभारी रुखसाना नकवी भी शामिल थी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story