×

क्रांतिधरा मेरठ से मिशन-2019 का शुभारंभ करेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती

By
Published on: 24 July 2017 10:29 AM IST
क्रांतिधरा मेरठ से मिशन-2019 का शुभारंभ करेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती
X

मेरठ: राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती 18 सितंबर को क्रांतिधरा मेरठ से मिशन-2019 का शुभारंभ करेंगी। मेरठ-सहारनपुर में सम्मेलन के लिए कार्यकर्ता जुटेंगे। उन्हें 18 सितंबर के सम्मेलन के लिए जुटने के लिए भी कहा गया है।

क्या बोली बसपा सुप्रीमो

-नई दिल्ली में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक की।

-जिसमें उन्होंने कहा कि 18 जुलाई को उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दिया है।

-अब दूसरों को भी देश में और उत्तर प्रदेश में चैन से नहीं बैठने देंगे।

यह भी पढ़ें: मायावती के इस्तीफे के बाद BSP दिखा रही दम, ले सकती हैं चौंकाने वाला फैसला

-18 अगस्त से कार्यक्रम शुरू करना चाहती हैं। लेकिन अगस्त महीने में बारिश के चलते 18 सितंबर को मेरठ से और सहारनपुर मंडल के कार्यकर्ता सम्मेलन में इसकी शुरूआत होगी। यह 18 मई 2018 तक जारी रहेगी।

-बीएसपी के मंडल प्रभारी डॉ.पुरूषोत्तम ने कहा कि बहन मायावती ने उन्हे मेरठ मंडल की बडी जिम्मेदारी दी है।

-सभी कार्यकर्ता मिलकर इसे सफल बनाऐंगे। मेरठ से प्रदेश को बहन मायावती संदेश देगी।



Next Story