TRENDING TAGS :
सतीश चंद्र मिश्रा बोले- कोई धमकाए तो बस नाम पता लिख लेना, बहन जी की सरकार बनने वाली है
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि अगर आपको कोई धमकाने की कोशिस करे तो एक कागज में उसका नाम पता नोट कर लेना।
कानपुर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सोमवार (13 फरवरी) को कानपुर में महाराजपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी मनोज शुक्ला के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच से बोलते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि अगर आपको कोई धमकाने की कोशिश करे तो एक कागज में उसका नाम पता नोट कर लेना। जब वह पूछे यह क्यों नोट कर रहे हो तो कह देना कि एक महीने बाद बहन जी की सरकार बनने वाली है, उनको यह भेजेंगे। जैसे ही आप यह बात कहेंगे तो वह आप के हाथ पैर जोड़ने लगेगा।
यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग
सपा-बसपा झूठ बोलने में नंबर वन
-सतीश चंद्र मिश्रा ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर कहा कि कांग्रेस को देश लूटने का तो सपा को प्रदेश लूटने का तजुर्बा है।
-अब दोनों मिलकर लूटेंगे।
-जब बहन जी की सरकार आएगी तो इनसे पाई-पाई का जवाब लिया जाएगा।
-सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि अगर झूठ बोलने का काॅम्पिटिशन करा लिया जाए तो यह दोनों पार्टी नंबर वन होंगी।
यह भी पढ़ें ... सतीश चंद्र बोले- बीजेपी ने मंदिर के नाम पर जमा किए करोड़ो, अब कहते हैं एजेंडे से बाहर
अगली स्लाइड में पढ़ें और क्या बोले सतीश चंद्र मिश्रा...
ध्यान भटकने के लिए की नोटबंदी
-सतीश चंद्र मिश्रा ने नोटबंदी पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि इन्होंने विजय माल्या और ललित मोदी से 10-12 हजार करोड़ रुपए लेकर उन्हें विदेश भगा दिया।
-जब जनता ने इनसे ढाई साल के कार्यों का ब्यौरा मांगा तो सब का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ने नोटबंदी कर दी।
-जिससे लोग उसमें उलझ कर रह जाएं।
-नोटबंदी करने के बाद कौन सा काला धन बाहर आया।
-बीजेपी और सपा लाशों की राजनीति करती हैं।
-जब चुनाव आते है तो बीजेपी को भगवान राम याद आते हैं।
यह भी पढ़ें ... मायावती ने कहा- स्नातक चुनाव खरीद फरोख्त वाला, इसे वर्तमान से जोड़कर ना देखें
अगली स्लाइड में पढ़ें समाजवादी पार्टी पर क्या बोले सतीश चंद्र मिश्रा ...
समाजवादी साइकिल के खंड-खंड हो गए
-समाजवादी पार्टी में मचे कोहराम पर सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि इनके परिवार में लूट के पैसों को लेकर झगड़ा हुआ।
-साइकिल का एक पहिया एक भाई ले गया और दूसरा भाई दूसरा पहिया ले गया।
-अखिलेश यादव गद्दी ले गए और चेन-पैडल मुलायम सिंह को मिला।
-समाजवादी साइकिल के खंड-खंड हो गए।