TRENDING TAGS :
सपा- बसपा गठबंधन: हार्दिक पटेल ने कहा- प्रदेश के हितों के लिए काम करेंगे
सपा बसपा गठबंधन पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा अगर वो दोनों साथ हुए हैं तो आशा रखते हैं कि प्रदेश के हितों के लिए काम करेंगे।हार्दिक आज वाराणसी में किसानों के बीच पहुंचे थे। पटेल ने कहा, संविधान को बचाना है तो सबको एक होना पड़ेगा। देश में गलत ताकतें राज करती हैं।
लखनऊ: सपा बसपा गठबंधन पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा अगर वो दोनों साथ हुए हैं तो आशा रखते हैं कि प्रदेश के हितों के लिए काम करेंगे।हार्दिक आज वाराणसी में किसानों के बीच पहुंचे थे। पटेल ने कहा, संविधान को बचाना है तो सबको एक होना पड़ेगा। देश में गलत ताकतें राज करती हैं। अगर नही बोलेंगे तो फिर देश गुलाम हो जाएगा।''
यह भी पढ़ें......पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं हार्दिक पटेल
इसके पहले आज मायावती और अखिलेश यादव ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर 2019 लोकसभा के गठबंधन के लिए सीटों का खुलासा कर दिया।सपा 38 और बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।2 सीटों को अभी रिक्त रखा गया गया है। और रायबरेली अमेठी सीट पर गठबंधन अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। मायावती ने गठबंधन की घोषणा करते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी से गठबंधन को नुकसान हो सकता है इस लिए उसे गठबंधन से दूर रखा गया।
यह भी पढ़ें.....लोकसभा चुनाव-2019 : क्या हार्दिक पटेल होंगे सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार!
मायावती ने कहा, 'अमेठी और रायबरेली, यह दोनों लोकसभा की सीटें हमने कांग्रेस पार्टी के साथ बिना कोई गठबंधन किए ही उनके लिए छोड़ दी हैं, ताकि बीजेपी के लोग इन दोनों सीटों पर कांग्रेस पार्टी की संरक्षक व उनके अध्यक्ष को उलझाकर न रख सकें।'
यह भी पढ़ें......हार्दिक पटेल का उपवास आंदोलन शुरू, गुजरात में हाई अलर्ट
हालांकि, समाजवादी पार्टी पहले भी चुनावों में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारती थी। लेकिन बसपा उम्मीदवार मैदान में होता था। वहीं, कांग्रेस ने कन्नौज और मैनपुरी जैसी सीटों पर सपा के खिलाफ अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे।