TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मायावती ने कहा- दागी है समाजवादी पार्टी का सीएम फेस, BSP को वोट दें मुसलमान

फर्रूखाबाद और कन्नौज के सभी सीटों पर बीएसपी के प्रत्याशियों को जिताएं। आज की भीड़ देख कर लग रहा है कि बीएसपी फर्रुखाबाद की सभी सीटें जितेगी।

By
Published on: 6 Feb 2017 3:02 PM IST
मायावती ने कहा- दागी है समाजवादी पार्टी का सीएम फेस, BSP को वोट दें मुसलमान
X

मायावती ने जनता से की अपील, कहा- बीएसपी के बेदाग प्रत्याशियों को दें वोट

फर्रुखाबाद/आगरा: कमालगंज में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 3 साल में कुछ नहीं किया। दलित, पिछड़ों और गरीबों में सरकार को लेकर गुस्सा है। यूपी में बीेजेपी ने अपना सीएम फेस घोषित नहीं किया है, तो वहीं सपा का सीएम फेस दागी है। राजनीतिक स्वार्थ के लिए सपा-कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। मायावती ने जनता से अपील की और कहा कि वह बीएसपी के बेदाग चेहरे वाले प्रत्याशियों को वोट दें।

मायावती ने कहा कि जनता बीएसपी के साथ है और यूपी की जनता ने बीएसपी को जिताने का मन बना लिया है। यूपी में हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि सपा-बीजेपी को वोट देकर जनता अपना वोट बर्बाद ना करें। मायावती ने जनता से बीजेपी की जगह बीएसपी को वोट करने की अपील की।

यह भी पढ़ें... ऐतिहासिक हो सकता है ये चुनाव, चुनावी रण में इस बार BSP के खिलाफ लड़ेंगी मायावती

सपा और बीजेपी के खिलाफ जनता में नाराजगी है। फर्रूखाबाद और कन्नौज के सभी सीटों पर बीएसपी के प्रत्याशियों को जिताएं। आज की भीड़ देख कर लग रहा है कि बीएसपी फर्रुखाबाद की सभी सीटें जितेगी। यूपी में अपराध लगातार बढ़ रहा है और यहां जंगल राज, भ्रष्टाचार का बोलबाला है। हत्या, चोरी, डकैती, लूट के अपराध यूपी में बढ़े हैं। यूपी में अधिकारियों का थोक में तबादला किया जाता है।

यह भी पढ़ें... मायावती का PM पर हमला, कहा- मोदी रैलियों में कर रहे गली-कूचे वाली भाषा का प्रयोग

मुलायम सिंह यादव पुत्रमोह में अपने ही भाई शिवपाल को अपमानित किया है। सपा सरकार से जनता पूरी तरह से परेशान है। सपा दो खेमों में बंट चुकी है और दोनों के समर्थक एक दूसरे को हराएंगे। बीएसपी सरकार में ही सर्व समाज का हित है। मुजफ्फरनगर, मथुरा समेत यूपी में 500 दंगे हुए है। वहीं बुलंदशहर में हुई घटना भी बहुत ही शर्मनाक है।

यह भी पढ़ें...मायावती ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- जनता बना चुकी है BSP को जिताने का मन

आगे की स्लाइड में पढ़िए, आगरा में क्या बोलीं मायावती...

पूर्व बसपा विधायक का छलका दर्द, कहा-पैसा होता तो नहीं कटता टिकट, पार्टी छोड़ी

फर्रुखाबाद के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगरा में जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने एक बार फिर पीेएम मोदी को निशाना बनाया। मायावती ने कहा कि मोदी यहां आई भीड़ को देख लेते तो उनके होश उड़ जाते। अलीगढ़ की भीड़ को पीएम समुंदर के बजाए तलैया कहते। कांग्रेस ने मूल सिद्धांतों से किनारा किया। सपा जैसी अराजक पार्टी के साथ कांग्रेस आ गई है। हम बेरोजगार भत्ता नहीं रोजगार दिलाएंगे। सपा सरकार में मथुरा में खूनी संघर्ष हुआ। इस सरकार में हुईं भर्तियों की जांच कराएंगे। सपा ने करोड़ों रुपए प्रचार में बर्बाद किया। केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों ने नाराजगी है। गरीबों और किसानों की यूपी में हालत खराब हुई है।

बीएसपी में ही होगा अल्पसंख्यकों का भला

-सपा सरकार का कार्यकाल निराशाजनक रहा है। बीएसपी सरकार में ही अल्पसंख्यकों का भला होगा।

-बीएसपी सरकार आने पर अपराधी जेल जाएंगे। गन्ना किसानों का भुगतान जल्द कराएंगे।

-क्या किसी भी किसान का कर्जा माफ हुआ। बीजेपी ने सिर्फ हवा-हवाई बातें की हैं।

-बीजेपी ने एक चौथाई काम भी नहीं किया है। कालाधन वापस लाने का वादा भी पूरा नहीं किया।

- आरोपों के जवाब देने से बीजेपी के लोग बच रहे। बीजेपी ने पूंजीपतियों, धन्नासेठों को ही मालामाल किया।

-कांग्रेस की तरह बीजेपी की भी नीतियां गलत हैं। केंद्र और राज्य सरकार से जनता नाराज है।

-सर्वे में बीएसपी को चौथे नंबर पर दिखाया जाता है। मीडिया के सर्वे की रिजल्ट आने पर पोल खुलेगी।

-यूपी में बीएसपी की सरकार बनने वाली है। मैनेज मीडिया और ओपिनियन पोल से सावधान रहें।

सरकार बनने के बाद ये करेगी बीएसपी की सरकार

-स्कूलों में बच्चों को दूध, अंडा,फल, बिस्किट मिलेगा। सरकारी पट्टों की जमीनों के अवैध कब्जे हटाएंगे।

-कब्जा करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे। आगरा के चमड़ा व्यापारियों की समस्याएं हल करेंगे।

- यूपी में कानून द्वारा कानून का राज स्थापित होगा। पुलिस अधिकारियों को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा।

- इस चुनाव में अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करें और बीएसपी की बहुमत के साथ जिताकर सरकार बनाएं।



\

Next Story