×

मायावती ने मोदी को फिर दिया नहले पे दहला, कहा- BJP का मतलब है भारतीय 'जुमला' पार्टी

Rishi
Published on: 21 Feb 2017 4:29 PM IST
मायावती ने मोदी को फिर दिया नहले पे दहला, कहा- BJP का मतलब है भारतीय जुमला पार्टी
X

बस्ती/गोंडा: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने चौथे चरण का चुनाव प्रचार थमने से पहले मंगलवार (21 फरवरी) को दो रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी यह अच्छी तरह जान चुकी है कि वो यूपी में नहीं आने वाली। वहीं, मुलायम सिंह यादव को इस चुनाव में पुत्रमोह का नुकसान उठाना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश में सड़कें पूरी तरह से खराब हैं। सपा का वोट बैंक भी दो खेमों में बंट गया है। बसपा मुस्लिमों की हितैषी पार्टी है। मैं अल्पसंख्यक समाज से अपील करती हूं कि बसपा को पूर्ण बहुमत से जिताने में मदद करें।

यह भी पढ़ें...मोदी के SCAM मंत्र पर आया माया का नाम, तो बोलीं- यही है PM की ओछी मानसिकता

मायावती के मुताबिक, यूपी की जनता बीजेपी को किसी भी कीमत पर विजयी भव: का आर्शीवाद नहीं देगी। पीएम मोदी दलित और किसान विरोधी हैं। पौने तीन साल में बीजेपी ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया है। बीजेपी सिर्फ एक भारतीय जुमला पार्टी बनकर रह गई है। अगर बीजेपी सत्ता में आ गई तो आरक्षण खत्म कर देगी। अब तक के चुनाव में बसपा सबसे ज्यादा सीट जीत रही है। दूसरे या तीसरे नंबर पर बीजेपी रहेगी। चुनाव में हिन्दू -मुस्लिम करने के लिये कब्रिस्तान का मुद्दा उठा रही है। गुजरात में हिंदुओं के लिए श्मसान घाट क्यों नहीं बनवाया। वहां तो उनकी ही सरकार है।

यह भी पढ़ें...मायावती ने मोदी से पूछा- क्या बीजेपी शासित राज्यों में हर गांव में बना है अलग श्मशान ?



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story