TRENDING TAGS :
कोई बहन जी के पैरों पर हुआ दंडवत तो कोई झलक पाने को खंभे पर चढ़ा
सहारनपुर : बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को सहारनपुर में रैली की। इस दौरान भारी भीड़ जुटी। मैदान नीले रंग के झंडों से पटा नजर आया तो रैली में कई ऐसे नजारे भी देखने को मिले, जो अपने आप में कई कहानी कह रहे थे। newstrack.com के कैमरों में कैद ऐसे ही कुछ फोटोज के जरिए आप मायावती की रैली के हर रंग देख सकते हैं।
महारैली के दौरान जिस वक्त बसपा सुप्रीमो मायावती मंच पर पहुंचीं और सोफे पर बैठीं तो बसपा नेताओं में बहन जी के पैर छूने की होड़ लग गई। सबसे पहले जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद ने पैर छुए। इसके बाद पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल ने इसी तरह अपनी श्रद्धा प्रकट की। मेरठ से आए एक नेता ने तो सबको पीछे छोड़ दिया और दंडवत हो गए। एक-एक कर वेस्ट यूपी की 28 विधानसभाओं से आए बसपा विधायकों और प्रत्योशियों में से कुछ को छोड़कर अधिकांश ने बहन जी का चरण स्पर्श किया और आशीर्वाद लिया।
आगे की स्लाइड्स में देखिए, PHOTOS
और अब एक रोचक खबर...वीडियो में देखिए, सांप और नेवले के बीच हाईवे पर लड़ाई