×

RSS के आरक्षण ट्वीट की मायावती ने की निंदा, कहा- नहीं कामयाब होने देंगे उनकी चाल

aman
By aman
Published on: 20 Jan 2017 3:47 PM GMT
RSS के आरक्षण ट्वीट की मायावती ने की निंदा, कहा- नहीं कामयाब होने देंगे उनकी चाल
X

लखनऊ: आरएसएस के प्रवक्ता और प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य के आरक्षण खत्म करने की मांग पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने जातिवादी करार दिया है। मायावती ने मांग की आरएसएस को संविधान और देशहित में अपनी गलत और जातिवादी मानसिकता बदलनी चाहिए।

और क्या कहा मायावती ने ?

-मायावती जी ने कहा कि आरएसएस का आरक्षण विरोधी बयान और दृष्टिकोण दुर्भाग्यपूर्ण और अति निन्दनीय है।

-केंद्र की बीजेपी और पीएम नरेन्द्र मोदी की सरकार आरएसएस के ही इशारों पर चलती है।

-यही कारण है कि दलितों और पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षण की संवैधानिक सुविधा निष्क्रिय बनाने के साथ-साथ इसे खत्म करने का प्रयास लगातार करती रहती है।

-बसपा संघ की की आरक्षण सम्बन्धी गैर-संवैधानिक सोच को कभी सफल नहीं होने देगी।

यह भी पढ़ें...संघ की टिप्पणी- खत्म हो आरक्षण, इससे बढ़ता है अलगाववाद, बढ़ सकती है BJP की मुश्किलें

गौरतलब है कि आरएसएस के मनमोहन वैद्य ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवेल के दौरान आरक्षण को समाप्त करने की मांग कर दी थी। इसके बाद उसने अपना स्टैंड साफ करते हुए कहा कि आरक्षण तब तक रहेगा जब तक जाति आधारित पक्षपात है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story