TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BJP ने कहा- स्‍मृति ईरानी के काफिले में नहीं थी दुर्घटना वाली गाड़ी

Admin
Published on: 8 March 2016 4:34 PM IST
BJP ने कहा- स्‍मृति ईरानी के काफिले में नहीं थी दुर्घटना वाली गाड़ी
X

मथुराः थाना जमुनापार इलाके में यमुना एक्‍सप्रेस वे पर हुए हादसे के बाद बीजेपी के जिलाध्‍यक्ष डी पी गोयल ने संवेदना व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने इसे दुखद बताते हुए कहा कि स्‍मृति ईरानी के काफिले से यह दुर्घटना नहीं हुई। संयोगवश वह दुर्घटना के वक्‍त घटनास्‍थल से निकल रहीं थीं। विरोधी दल मदद के बजाय इस मामले में राजनीति कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि इस दुर्घटना को लेकर मानवीय आधार पर बीजेपी गंभीर है।

जिलाध्‍यक्ष डी पी गोयल ने क्‍या कहा?

-युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ही घायलों को हॉस्पिटल पहुचाया था।

-इस दुर्घटना में मौके पर ही उक्‍त व्यक्ति की मौत हो गई थी।

-इसके बाद भी केंद्रीय मंत्री स्म्रति ईरानी ने ही सबसे पहले पुलिस को सूचना दी।

-घालय को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया।

क्‍या था पूरा मामला?

-शनिवार की रात यमुना एक्सप्रेस वे पर कुछ गाडि़यों की भिड़ंत हुई।

-इसमें बाइक सवार राजेश नागर हौंडा सिटी कार से दुर्घटना में मृत हो गए।

-उनके साथ मौजूद बच्चे भी घायल हो गए थे।

-बताया जा रहा है कि स्‍मृति के काफिले से यह दुर्घटना हुई थी।

गोयल ने क्‍या कहा?

-गोयल ने बताया कि गाड़ी दिल्ली निवासी डिम्पल अरोरा की थी।

-इसका एचआरडी मंत्री या उनके काफिले से कोई लेना देना नही था।

-लोकदल और कांग्रेस के लोग पीडि़तों की सहायता न करके उल्टा राजनीति कर रहे हैं।

-दुर्घटना के बाद स्मृति ने ही पुलिस को सूचना दी थी जिसकी पुष्टि स्वयं एसएसपी ने की है।

-इतना ही नहीं भाजयुमो हिमाचल के कार्यकर्ताओं ने ही घायलों को हॉस्पिटल पहुचाया था।

बीजेपी के क्षेत्रीय महामंत्री देवेन्द्र शर्मा ने कहा-

-बीजेपी प्रत्येक दुर्घटना पर संवेदना रखती है, लोकदल व कांग्रेस जैसे दल राजनीति करते हैं।

-देवेन्द्र शर्मा और डीपी गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी कार्यालय से सम्पर्क किया है।

-दुर्घटना करने वाली गाड़ी के चालक का पता लगाकर कार्यवाही करने की मांग की है।

-दुर्घटना करने वाली गाड़ी पुलिस के कब्जे में है।



\
Admin

Admin

Next Story