×

अस्पताल के अन्दर ‘चमकी’ की चीत्कार, बाहर पड़े मिले कंकाल: रणदीप सुरजेवाला

सरकार को आया असंवेदनशीलता का बुखार, इंसानियत हुई शर्मसार! ' खबरों के मुताबिक मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पीछे मानव कंकाल मिले हैं। इसी अस्पताल में इंसेफेलाइटिस के चलते कई बच्चों की मौत हो चुकी है।

SK Gautam
Published on: 22 Jun 2019 9:13 PM IST
अस्पताल के अन्दर ‘चमकी’ की चीत्कार, बाहर पड़े मिले कंकाल: रणदीप सुरजेवाला
X
randeep surjewala

नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के निकट मानव कंकाल मिलने की खबर को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को बिहार की भाजपा-जदयू सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि डबल इंजन वाली सरकार को असंवेदनशीलता का बुखार चढ़ चुका है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, " अस्पताल के अन्दर ‘चमकी’ की चीत्कार, बाहर पड़े मिले कंकाल ?

ये भी देखें : विषाणु जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए समुचित व्यवस्था की जाएं: सीएम योगी

नन्हें मासूमों की चीखों को करके दरकिनार, ख़ुद ही बीमार पड़ गई यह डबल- इंजन भाजपा सरकार!

सरकार को आया असंवेदनशीलता का बुखार, इंसानियत हुई शर्मसार! ' खबरों के मुताबिक मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पीछे मानव कंकाल मिले हैं। इसी अस्पताल में इंसेफेलाइटिस के चलते कई बच्चों की मौत हो चुकी है।

(भाषा)



SK Gautam

SK Gautam

Next Story