TRENDING TAGS :
छत्तीसगढ़: BJP प्रत्याशी के खिलाफ 7.5 करोड़ रुपये की सामग्री बांटने की शिकायत
रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार देर शाम मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू से मुलाकात की और रायपुर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत के खिलाफ लगभग 7.5 करोड़ रुपये की सामग्री वितरित करने की शिकायत दर्ज कराई है।
प्रतिनिधिमंडल की सदस्य पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने बताया कि रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लगभग 50,000 घरों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से चुनावी प्रलोभन स्वरूप सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वितरित की जा रही सामग्री में घड़ी (लगभग 200 रुपये), टिफिन (200 रुपये), साड़ी (400 रुपये प्रति), पर्स (40 रुपये) शामिल हैं। 50,000 घरों के हिसाब पूर्ण वितरित सामग्रियों की कीमत लगभग 7.5 करोड़ रुपये बैठती है।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू से उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ : रमन सिंह ने योगी का लिया आशीर्वाद, पैर छूकर भरा नामांकन
ये भी पढ़ें...जल्द करें आवेदन: छत्तीसगढ़ पुलिस में SI के 655 पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल
ये भी पढ़ें...BSP-जनता कांग्रेस: छत्तीसगढ़ में माया जोगी की अपील, रोकेगी BJP की गुड फील