×

यूपी की चिकनकारी व दस्तकारी दुनिया भर में बनाएगा अपनी पहचान

sudhanshu
Published on: 27 Oct 2018 3:23 PM IST
यूपी की चिकनकारी व दस्तकारी दुनिया भर में बनाएगा अपनी पहचान
X

लखनऊ: अब राजधानी की चिकनकारी व दस्तकारी दुनिया के कोने—कोने तक पहुंच सकेगी। योगी सरकार ऐसे उदयमियों को आनलाइन मार्केटिंग में मदद करेगी। उन्हें अमेजन सरीखी आनलाइन शापिंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा। उनकी कला का प्रचार पूरी दुनिया में हो सके। इस मकसद से शिल्पग्राम में 26, 27 और 28 अक्टूबर को प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है। 28 अक्टूबर को सीएम योगी कारीगरों को सम्मानित करेंगे और उन्हें टूलकिट देंगे।

ये भी पढ़ें:डिप्‍टी सीएम की खातिर छुड़वाई बच्‍चों की पढ़ाई, अधिकारियों ने जुगाड़ से जुटाई भीड़

कारीगरों को तकनीकी शिक्षा उपलब्‍ध कराएगा अमेजन

कारीगरों की चिकनकारी की मार्केटिंग पर भी ध्यान दिया जा रहा है। दो दर्जन से ज्यादा एक्सपोर्टर्स उत्पादों को परखेंगे। प्रदर्शनी में आनलाइन शापिंग पोर्टल अमेजन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। वह कारीगरों को बताएंगे कि किस तरह वह अपने उत्पादों को आनलाइन प्लेटफार्म के जरिए पूरी दुनिया में पहुंचा सकते हैं। कारीगरों को जरूरत पड़ने पर अमेजन तकनीकी शिक्षा भी उपलब्ध कराएगा।

ये भी पढ़ें:PHOTOS: मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का पैदल मार्च, मानसिक जागरूकता बढ़ाने के लिए खास पहल

प्रदर्शनी में जेट किन वियर लि.ए पावरफुल टेक्नालाजी लि., एवन मोल्डप्लास्ट लि., आईसीएल मल्टीट्रेडिंग इंडिया लि., डैपस् एडवरटाइसिंग लि. के सीईओ को सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:इन ब्रांड्स के पहले वाले नाम सुनकर आपको भी आएगी हंसी, यहां देखें पूरी लिस्ट



sudhanshu

sudhanshu

Next Story