TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सीएम अखिलेश ने कहा- चुनाव में मुझे मत दीजिएगा विधायकों के गलती की सजा

सीएम अखिलेश यादव ने कहा- 100 नंबर पर पहले एसओ साहब लोगों से गलत व्यवहार करते थे। इसलिए हमने यूपी 100 सेवा अलग से शुरू की है।

By
Published on: 1 Feb 2017 5:20 PM IST
सीएम अखिलेश ने कहा- चुनाव में मुझे मत दीजिएगा विधायकों के गलती की सजा
X
..ये क्या बोल गए?: अखिलेश ने पूछा- गुजरात का कोई जवान शहीद हुआ हो, तो बताओ?

सीएम अखिलेश ने कहा- चुनाव में मुझे मत दीजिएगा विधायकों के गलती की सजा

संभलः सीएम अखिलेश यादव संभल के बबराला में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार तभी बनेगी जब ज्यादा विधायक जितेगें। विधायकों की गलती की सजा मुझे क्यों दी जाएगी। आप लोगों के आर्शीवाद से साइकिल निशान बचा है। हम समाजवादियों ने प्रदेश का लगातार विकास किया है। हमने जनता के हित में काम किया है।

और क्या कहा सीएम अखिलेश ने...

-100 नंबर पर पहले एसओ साहब लोगों से गलत व्यवहार करते थे।

-इसलिए हमने यूपी 100 सेवा अलग से शुरू की है।

-100 नंबर पर रिश्वत लेने की शिकायत करने का काम शुरू होगा।

-पुलिस रिश्वत में लिए पैसे घर वापस देने आएगी।

-गरीब महिलाओं और बुजुर्गों को समाजवादी पेंशन दी जाएगी।

-अखिलेश ने कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र बेकार है।

-केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से लोग काफी परेशान हुए हैं।

-हम जानवरो के लिए समाजवादी एंबुलेंस सेवा लाएंगे।

-संभल से बरेली तक 4 लेन बनाने का काम किया जाएगा।

-सरकार बनते ही गांव में भी 24 घंटे बिजली मिलेगी।

-पार्टी बदलने वालों से जनता को सावधान रहना चाहिए।

-हम समाजवादियों ने शिक्षामित्रों की मदद की।

आगे की स्लाइड में देखें फोटोज...



\

Next Story