TRENDING TAGS :
CM ने कहा-बुंदेलखंड का विकास करेगी सरकार, कहीं से भी लाएंगे बजट
झांसी. सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड में इन दिनों नेताओं की बाढ़ है। कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के बाद आज सीएम अखिलेश यादव आज बुंदेलखंड के जालौन, ललितपुर और महोबा के दौरे पर हैं। जालौन के काल्पी में 50 मेगावाट सोलर प्लांट का लोकार्पण करने के बाद सीएम अखिलेश ने कहा, ''बुंदेलखंड मेरी सरकार में प्राथमिकता पर है। सरकार किसानों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश कर रही है। बुंदेलखंड के लिए कहीं से भी बजट लाएंगे, लेकिन विकास करेंगे।''
ये है कार्यक्रम
- हमीरपुर-जोहलुपुर फोर लेन स्टेट हाइवे का लोकार्पण।
- कन्या विद्याधन और श्रमिकों को साइकिल बांटेंगे।
- जनप्रतिनिधियों से मुलाकात और कालपी में जनसभा।
राहुल ने क्या कहा था?
अपने पिछले दौरे पर राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला किया था। उन्होंने दोनों ही सरकारों पर बुंदेलखंड की अनदेखी का आरोप लगाया था। राहुल ने कहा था कि मनरेगा योजना इस क्षेत्र में ठीक से लागू नहीं की गई।
ये भी आए
हाल में स्वराज अभियान के प्रमुख योगेंद्र यादव, राज्य के मुख्य सचिव, कांग्रेस नेता और एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया बुंदेलखंड का दौरा कर चुके हैं।