×

योगी-वेंकैया की जॉइंट PC: UP को 1263 करोड़ रुपए की सौगात, कानपुर-वाराणसी होंगे स्मार्ट

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री ने एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार (05 मई) को लोकभवन में ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम पद की शपथ लेने के बाद योगी की ये पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है।

tiwarishalini
Published on: 5 May 2017 8:15 AM GMT
योगी-वेंकैया की जॉइंट PC: UP को 1263 करोड़ रुपए की सौगात, कानपुर-वाराणसी होंगे स्मार्ट
X

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री ने एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार (05 मई) को लोकभवन में ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम पद की शपथ लेने के बाद योगी की ये पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है। जिसमें यूपी के विकास को लेकर चर्चा की गई।

कहा वेंकैया नायडू ने ?

-यूपी सबसे बड़ा प्रदेश है। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है।

-यहां के विकास को लेकर हमने लिस्ट तैयार की है।

-1263 करोड़ रुपए की धनराशि यूपी के लिए अवमुक्त की गई है।

-लखनऊ मेट्रो के लिए 440 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

जल्द ही जनता के ल‌िए लखनऊ मेट्रो के फर्स्ट फेज का संचालन शुरू करवाएंगे।

-वाराणसी और कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए धन आवंटित किया गया है।

-स्मार्ट सिटी के लिए 442 करोड़ की धनराशि जारी की गई है।-एयर इंड‌िया और दूरदर्शन की समीक्षा की गई है।

-दूरदर्शन में क्षेत्रीय भाषाओं में प्रोग्राम दिखाए जाएंगे।

-विकास को लेकर नया प्रपोजल बनाया गया है।

-केंद्र की योजनाओं को लेकर सीएम योगी से चर्चा हुई है।

-सीएम योगी ने विकास को लेकर कई सुझाव दी हैं।

-यूपी में विकास के लिए पीएम मोदी का हाथ पकड़कर चलने वाला चाहिए

-विकास को लेकर केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है।

अगली स्लाइड में जानिए क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ ?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा ?

-पीएम मोदी के विकास के सपने को पूरा करेंगे।

-यूपी में अभी बहुत सी चीजों पर काम क‌िया जाना है।

-स्वच्छ भारत म‌िशन में यूपी की रेट‌िंग काफी खराब आई है।

-टॉप 100 शहरों में यूपी का एक शहर वाराणसी आया है

-देश के गंदे शहरों में यूपी के 9 शहर हैं।

-इस पर जल्द कार्ययोजना बनाकर काम क‌िया जाएगा।

-प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 06 लाख आवास बनाने का लक्ष्य है।

-ये लक्ष्य एक साल में पूरा क‌िया जाएगा।

-पत्रकारों को भी आवास का लाभ देने का काम करेंगे।

-आगरा से स्वच्छता अभियान की शुरुआत होगी।

-केंद्र को यूपी में शौचालय निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा है।

-पूरे यूपी को स्वच्छता अभियान से जोड़ेंगे।

-स्मार्ट सिटी के लिए यूपी के शहरों का चयन किया गया है।

-तीन चरणों में स्मार्ट सिटी योजना में काम होगा

-61 नगरों का चयन किया गया है।

-कानपुर और वाराणसी में भी मेट्रो की स्थापना होगी।

-लखनऊ मेट्रो का काम प्रगति पर है।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story