×

30 हजार नहीं दी रिश्‍वत-हो गई अपात्र, सीएम से हुई कंप्‍लेन तो जागा विभाग

sudhanshu
Published on: 7 Jun 2018 3:40 PM GMT
30 हजार नहीं दी रिश्‍वत-हो गई अपात्र, सीएम से हुई कंप्‍लेन तो जागा विभाग
X

मैनपुरी: सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गुरूवार को मैनपुरी पहुंचकर चौपाल लगा ली। वहां जब वो गांव लूलूपुर में अपनी योजनाओं का गुणगान कर रहे थे, तभी वहां एक महिला पहुंची। उसने सीएम को बताया कि उसके पास रिश्‍वत देने के लिए 30 हजार रूपये नहीं हैं। इसलिए उसे सरकारी आवास नहीं मिल पाया है। महिला के शिकायत करते ही हड़कंप मच गया। सीएम योगी का पारा चढ़ा देखकर अधिकारियों के पसीने छूट गए। तत्‍काल महिला को आवास देने की तैयारी होने लगी।

बिजली विभाग के अधिकारी की ली क्‍लास

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने जनता की शिकायत पर बिजली विभाग के एक अधिकारी की जमकर क्‍लास ली। इसके साथ ही वहां वृद्ध महिलाओं को पेंशन देने का आदेश भी जारी किया। वहां कैंसर पीडि़तों के इलाज का भी वादा करके सीएम विकास भवन में समीक्षा बैठक के लिए निकल गए।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story