×

योगी बोले- प्रदेश के 6 लाख लोगों को बनाया 'कुशल', इनमें आधी महिलाएं

aman
By aman
Published on: 11 Oct 2017 1:56 PM IST
योगी बोले- प्रदेश के 6 लाख लोगों को बनाया कुशल, इनमें आधी महिलाएं
X

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर 'बेटी पढ़ाओ, रोशनी बढ़ाओ' कार्यक्रम में शामिल होने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी सरकार की ओर से महिला एवं बाल विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों का जिक्र किया। यह कार्यक्रम धर्मा लाइफ फाउंडेशन की तरफ से आयोजित किया गया है।

इस कार्यक्रम में राजधानी के विभिन्न स्कूलों के 500 बच्चे शामिल हो रहे हैं जिन्होंने पेंटिंग कॉम्पिटिशन में भाग लिया है। बच्चों के पेंटिंग की थीम है 'My Female Hero'। इस कार्यक्रम में योगी सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी पहुंची हैं।

ये भी पढ़ें ...अखिलेश ने किया जेपी को याद, बोले- उन्होंने उठाई थी गैर कांग्रेसवाद की बात

इस कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन एक बालिका को जन्म के बाद मारे जाने की घटना पर चिंता जताई। कहा, कि 'यूपी में हमलोगों ने उन कार्यक्रमों को लागू किया है, जो किसी कारण से पूरे देश में लागू नहीं हो पाया था। इस वक़्त सरकार 1.53 करोड़ बालक-बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा और ड्रेस दे रही है। 'बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ' के इस कार्यक्रम को शिक्षा से जोड़ते हुए हमने उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है।'

30 लाख परिवारों के लोग इससे जुड़े हैं

सीएम ने आगे कहा, 'सभी सीडीओ की मौजूदगी में 61 हजार 700 स्वयंसेवी समूहों के कार्यक्रम लागू किए हैं। यदि एक समूह से 10 महिलाएं जुड़ी हों, तो यह संख्या 6 लाख से ऊपर है। देखा जाए तो 30 लाख परिवारों के लोग इससे जुड़े हुए हैं। इससे उन बहनों, माताओं को काम मिलेगा।'

ये भी पढ़ें ...अपील मोदी की : गांव के कुम्हार से खरीदें दिवाली के दीए, खुशी मिलेगी

6 लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया

सीएम ने कहा, स्किल डेवलपमेंट के तहत प्रदेश के अब तक 6 लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया गया है। इनमें से आधी बालिकाएं हैं। यूपी में टॉपर की सूची में 147 में से 99 सिर्फ बालिकाएं ही थीं।

'बेटियां पढ़ेंगी तो रोशनी बढ़ेगी'

इस मौके पर रीता बहुगुणा जोशी बोलीं, '50 फीसदी आबादी बालिका, महिलाओं की हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ और उससे जुड़े संगठन के प्रयास हैं कि बेटियों को वह सारे अधिकार मिले। बेटियां पढ़ेंगी तो रोशनी बढ़ेगी। प्रदेश में सीएम योगी के सत्ता संभालते ही बेटियों, महिलाओं के कल्याण आदि के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं।'

तीन महीने में 93 लाख बच्चों का हुआ टीकाकरण

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ने कहा, 'प्रदेश के 93 लाख बच्चों का तीन महीने के भीतर टीकाकरण कराया गया। 4 महीने के अंदर पिछले साल से 4.5 लाख अधिक बच्चे स्कूल गए हैं। सरकारी स्कूल में पढने वाले बच्चों की ड्रेस बदली गई।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story