TRENDING TAGS :
योगी सरकार के मंत्री तीन दिवसीय दौरे पर, सभी लोकसभा क्षेत्रों में होंगी बैठकेें
लखनऊ: भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। सोमवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित संगठन और सरकार की बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। तय रणनीति के मुताबिक योगी सरकार के मंत्री और प्रमुख पदाधिकारी नवम्बर के पहले हफ्ते में तीन दिन तक प्रदेश भर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। सभी सीटों पर गठित लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठकों की अगुवाई करेंगे।
जानकारों के मुताबिक भाजपा ने लोकसभा की हर सीट पर कील कांटे दुरूस्त करने में जुट गई है। लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक का मकसद भी यही है। योगी सरकार के मंत्री भी दो, तीन और चार नवम्बर को लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय वाराणसी व चंदौली, राष्ट्रीय सहमहामंत्री (संगठन) शिव प्रकाशजी अमेठी व रायबरेली, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रामपुर और मैनपुरी, डा. दिनेश शर्मा आगरा व मुरादाबाद, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहारनपुर, बदायूं व डूमरियागंज लोकसभा की बैठकों में शामिल होंगे।