×

विधायक ने सीएम की लैंडिंग से पहले नेताजी को धुना, मंत्री देखते रहे तमाशा

sudhanshu
Published on: 17 July 2018 5:25 PM IST
विधायक ने सीएम की लैंडिंग से पहले नेताजी को धुना, मंत्री देखते रहे तमाशा
X

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में सीएम योगी आदित्‍यनाथ के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव आपस में भिड़ गए। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया बात हाथापाई तक पहुंच गई। विधायक जी ने तो नेताजी को थोड़ा धुन भी दिया। लेकिन वक़्त रहते इस विवाद को शांत कर लिया गया। खास बात यह है कि विवाद वहां पर हुआ, जहां पर कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना और केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज मौजूद थे। और सीएम योगी हेलीपैड पर पहुंचने ही वाले थे। फिलहाल सुरक्षाकर्मियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मामले को शांत कराया।

विधायक बोले- तुम तो सपाई हो, 20 मिनट चला तमाशा

दरअसल जिला पंचायत अध्यक्ष को विधायक रोशन लाल बर्मा ने सपाई बताकर विवाद बढ़ा दिया। विधायक रोशनलाल वर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव को समाजवादी पार्टी का समर्थक बता दिया। हालांकि दोनों ही भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। विवाद के दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कृष्णा राज ने दोनों को शांत करने की कोशिश की लेकिन दोनों ही लोगों ने अनुशासनहीनता की हदें पार कर दी। लगभग 20 मिनट तक दोनों का विवाद चलता रहा। अधिकारी इस बात को लेकर सकते में पड़ गए क्योंकि कुछ ही पलों में सीएम का हेलीकॉप्टर लैंड करने वाला था। दोनों ही बीजेपी नेता आपस में विवाद कर रहे थे। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की मदद से दोनों को अलग किया। दोनों का विवाद यहां चर्चा का विषय बना हुआ है।



sudhanshu

sudhanshu

Next Story