TRENDING TAGS :
आज गोरखपुर जाएंगे सीएम योगी, CNG-PNG के शुभारंभ कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाने वाले हैं। वह दोपहर के 3:35 बजे गोरखपुर विश्वविद्यालय के खेल मैदान पहुंचेंगे। यहां वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग, सीएनजी और पीएनजी के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं।
गोरखपुर: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाने वाले हैं। वह दोपहर के 3:35 बजे गोरखपुर विश्वविद्यालय के खेल मैदान पहुंचेंगे। यहां वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग, सीएनजी और पीएनजी के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: J-K: राज्यपाल ने इसलिए भंग की विधानसभा, लोकसभा संग चुनाव होने की उम्मीद
इसके अलावा सीएम योगी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी की महानगर इकाई ने सीएम की जनसभा और पीएम मोदी की वीडियो कांफ्रेंसिंग को देखते हुए भीड़ जुटाने में जुटी है। वैसे तो अब तक सारे इंतजाम पक्के हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद-बरेली के बीच बेपटरी हुई ट्रेन, 17 ट्रेनों के रूट हुए डायवर्ट
बता दें, सीएम योगी यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम 5:15 बजे गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। यहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 23 नवंबर की सुबह 9:10 बजे वह लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: J&K: विधानसभा भंग होने से करीब आए अब्दुल्ला-महबूबा, गवर्नर को BJP का समर्थन