×

कमल संदेश यात्रा को लेकर कांग्रेस का 'कोहराम', बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Manali Rastogi
Published on: 18 Nov 2018 9:36 AM GMT
कमल संदेश यात्रा को लेकर कांग्रेस का कोहराम, बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
X

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कमल संदेश यात्रा निकालना बीजेपी कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया है। बाइक यात्रा के दौरान बगैर हेलमेट के चलने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। कांग्रेस ने रविवार को कमल संदेश यात्रा के आयोजक और बाइकर्स के खिलाफ तहरीर दी है।

योगी ने दिखाई थी यात्रा को हरी झंडी

शनिवार को आयोजित इस यात्रा को सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस दौरान सीएम के सामने ही कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई गई थी। हजारों कु संख्या में बाइकर्स बगैर हेलमेट के यात्रा में शामिल हुए थे। इसे लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है।

यह भी पढ़ें: चाचा ही बन गया भतीजे की जान का दुश्मन, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

कमल संदेश यात्रा के खिलाफ कांग्रेस के नेताओ ने चेतगंज थाने पर कार्यक्रम के आयोजक और बाइक पर सवार लोगो के खिलाफ तहरीर दी है। इनका मानना है कि यातायात माह में प्रदेश के मुखिया के सामने ही उड़ाई गई।

पुलिस ने जांच के बाद करवाई का दिया भरोसा

कांग्रेसियों की तहरीर पर चेतगंज पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। इंस्पेक्टर अजित मिश्र के मुताबिक मामले की जांच कराई जाएगी। इसके बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story