×

कांग्रेस ने पीएम मोदी की गुजरात रैलियों को बताया फ्लॉप शो

Gagan D Mishra
Published on: 22 Oct 2017 7:06 PM IST
कांग्रेस ने पीएम मोदी की गुजरात रैलियों को बताया फ्लॉप शो
X

भोपाल: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने यहां रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात में हो रहीं जनसभाएं पूरी तरह फ्लॉप हो रही हैं, उन्हें सुनने कम लोग पहुंच रहे हैं। राज्य के दौरे पर पहुंचे बाबरिया ने मीडिया से कहा कि गुजरात में कांग्रेस को पटेल, पिछड़ा और दलित वर्ग का पूरा साथ मिल रहा है, हर वर्ग कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है।

बाबरिया से जब गुजरात के संभावित विधानसभा चुनाव और प्रधानमंत्री मोदी के बार-बार दौरे को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "मोदी की सारी सभाएं फ्लॉप हो रही हैं, भीड़ ही नहीं पहुंच रही है। कांग्रेस को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है।"

बाबरिया तीन दिवसीय दौरे पर भोपाल आए हैं। उन्होंने कहा कि वह कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात कर राज्य की राजनीतिक स्थिति को जानने की कोशिश करेंगे।

--आईएएनएस



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story