×

माकपा ने चुनाव आयोग से डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर पुनर्मतदान की मांग की

उन्होंने अरोड़ा को उन स्थानों की सूची भी सौंपी, जिन पर मतदान के दौरान कथित गड़बड़ी पायी गयी। उन्होंने बताया कि यह सूची इस सीट से माकपा उम्मीदवार फुआद हलीम ने निर्वाचन अधिकारी को भी दी है।

Roshni Khan
Published on: 21 May 2019 3:01 PM IST
माकपा ने चुनाव आयोग से डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर पुनर्मतदान की मांग की
X

नयी दिल्ली: माकपा ने मंगलवार को चुनाव आयोग से पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान व्यापक पैमाने पर गड़बड़ियां होने की शिकायत करते हुये इस सीट पर पुनर्मतदान कराने की मांग की है।

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को पत्र लिखकर कहा कि 19 मई को हुये मतदान में डायमंड हार्बर सीट पर व्यापक अनियमिततायें पायी गयीं।

ये भी देंखे:पर्यटकों को लखनऊ दर्शन कराएंगी इलेक्ट्रिक सिटी बसें

उन्होंने अरोड़ा को उन स्थानों की सूची भी सौंपी, जिन पर मतदान के दौरान कथित गड़बड़ी पायी गयी। उन्होंने बताया कि यह सूची इस सीट से माकपा उम्मीदवार फुआद हलीम ने निर्वाचन अधिकारी को भी दी है।

येचुरी ने साक्ष्यों के आधार पर आयोग से इस सीट पर पुनर्मतदान कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिये पुनर्मतदान कराया जाना जरूरी है। इस सीट पर हलीम का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से है।

इस बीच येचुरी ने आयोग से उन निर्वाचन क्षेत्रों में वीवीपैट की सभी पर्चियों का मिलान ईवीएम से कराने की मांग को दोहराया है जिनमें ईवीएम के मतों से वीवीपैट की पर्चियों के मिलान में अंतर पाया जाये। येचुरी ने कहा कि ईवीएम के मतों से वीवीपैट पर्ची का मिलान नहीं होने पर संबद्ध मतदान केन्द्र की सभी पर्चियों की गिनती करायी जाये।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दोपहर बाद ईवीएम के मुद्दे पर विपक्षी दलों के नेताओं की अरोड़ा से प्रस्तावित मुलाकात के दौरान भी येचुरी इन मुद्दों को उठायेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग (ईसी) से उन निर्वाचन क्षेत्रों में, जहां वीवीपैट पर्ची और ईवीएम के आंकड़ों में मिलान नहीं हो पाता है, वहां मतों की गिनती के लिए नये नियम बनाने का अनुरोध किया है। इसके लिये 21 दलों के नेता मंगलवार को दोपहर बाद अरोड़ा से मिल रहे हैं।

ये भी देंखे:EVM पर देश भर में विपक्ष का बवाल, चुनाव आयोग ने हर सवाल का दिया जवाब

इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने 21 विपक्षी दलों की, 50 प्रतिशत ईवीएम के वीवीपैट से मिलान की मांग को लेकर दायर पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था।

येचुरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘वीवीपैट और ईवीएम मिलान के मामले में अंतर रहने की स्थिति के बारे में चुनाव आयोग ने अब तक प्रक्रिया निर्धारित नहीं की है। एक भी ईवीएम, वीवीपैट नमूने में अंतर रहने पर चुनावी प्रक्रिया की सत्यनिष्ठा को बरकरार रखने के लिए निर्वाचन क्षेत्र में सभी वीवीपैट की गिनती होनी चाहिए।’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story