×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डिप्टी सीएम का परिवार खतरे में, इन सब को हुआ कोरोना, वेंटिलेटर पर बेटा

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री गोविंद करजोल भी COVID-19 संक्रमित हो गए हैं। गोविंद करजोल ने कहा है कि उनके परिवार के आठ लोग कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं।

Monika
Published on: 19 Oct 2020 8:33 PM IST
डिप्टी सीएम का परिवार खतरे में, इन सब को हुआ कोरोना, वेंटिलेटर पर बेटा
X
कर्नाटक के डिप्टी CM परिवार सहित कोरोना संक्रमित, बेटा की हालत गंभीर

कोरोना वायरस का संक्रमण राजनीति में भी पैर पसार चूका है। एक के बाद एक मंत्री कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। वही इस बाद कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री गोविंद करजोल भी COVID-19 संक्रमित हो गए हैं। गोविंद करजोल ने कहा है कि उनके परिवार के आठ लोग कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें उनके पुत्र डॉ. गोपाल करजोल भी शामिल हैं, जो पिछले 23 दिन से वेंटिलेटर पर हैं। इस बात की जानकरी करजोल ने ट्वीट के माध्यम से दी। उन्होंने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित बगलकोट एवं कलबुर्गी जिले के बाढ़ की स्थिति की निगरानी के ​लिये लंबी यात्रा करने में अपनी अक्षमता के बारे में जानकारी दी।

ट्वीट कर दी जानकारी

उप मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा 'मेरे पुत्र डॉ. गोपाल करजोल पिछले 23 दिन से वेंटिलेटर पर हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने के बाद मेरी पत्नी हाल ही में अस्पताल से आयी है। मैं स्वयं भी 19 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद संक्रमण मुक्त हुआ हूं। कुल मिला कर मेरे परिवार के आठ सदस्य कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं।' बता दें, कि गोपाल करजोल बगलकोट एवं कलबुर्गी जिलों के प्रभारी मंत्री हैं। यह मुढोल से बीजेपी विधायक भी हैं। ये दोनों ही जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं।

इस दौरान करजोल हुए कोरोना संक्रमित

गोपाल करजोल ने बताया कि जब तक बहुत जरूरत नहीं हो, तब तक वह वहां नहीं जा रहे हैं। उन्हें चिकित्सकों ने सलाह दी है कि वह लंबी एवं थका देने वाली यात्रा नहीं करें इसलिये वह बाढ़ प्रभावित इलाकों में नहीं जा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद वह अपने काम को करने से पेचे नहीं हट रहे वह लगातार जिला प्रशासन के संपर्क में हैं और घर में बैठ कर वहां की स्थिति पर नजर बनाये हुये हैं। बता दें, कि 21 से 26 सितंबर के बीच आहूत विधानसभा सत्र के दौरान करजोल कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए थे।

यह भी पढ़ें…पेट्रोल-डीजल का बढ़ा संकट: आज बंद हो सकते हैं कई पंप, ये है बड़ी वजह

यह सभी मंत्री भी संक्रमित

इस कोरोना वायरस से अब तक मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा, एक अन्य उप मुख्यमंत्री डॉ. सी.एन. अश्वथ नारायण, वन मंत्री आनंद सिंह, सामाजिक कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलू, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कमार, कृषि मंत्री बी सी पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एस शिवकुमार सभी संक्रमित हो चुके हैं। कर्नाटक में संक्रमित लोगों की संख्या 7,65,586 हो चुकी हैं वही कुल ठीक होने वालों की संख्या में 6,45,825 लोग शामिल हैं वही , 10,478 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढेंः मूसलाधार बारिश का अलर्ट: इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, यहां बाढ़ से मची तबाही

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story