×

डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का बयान- जब राम चाहेंगे तभी बनेगा मंदिर

Manali Rastogi
Published on: 11 Nov 2018 2:26 PM IST
डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का बयान- जब राम चाहेंगे तभी बनेगा मंदिर
X

बहराइच: एक तरफ जहां भाजपा के कई नेता राम मंदिर के निर्माण को लेकर मुखर होने के साथ ही सुप्रीमकोर्ट की और से सुनवाई में देरी को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वही दूसरी और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने राममंदिर पर बयान देते हुये कहा की जब भगवान राम चाहेंगे तभी मंदिर का निर्माण हो सकेगा बिना भगवान की मर्जी के कोई काम नही होता।

यह भी पढ़ें: घरवालों की लापरवाही से बुझ गया चिराग, तीन साल के मासूम की पानी में डूबने से मौत

कैसरगंज से विधायक व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के पौत्र के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिये आज जनपद पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पर पत्रकार वार्ता के दौरान राममंदिर समेत कई अन्य मुद्दों पर बात की इस दौरान उन्होंने मंदिर निर्माण के सवाल पर जवाब देते हुये कहा कि बिना भगवान की इच्छा के कोई कार्य नही होता है।

यह भी पढ़ें: त्रिशूल से लैस बजरंग दल के 25 हजार सैनिक राम मंदिर के लिए कभी भी कर सकते हैं अयोध्या कूच: विहिप

जब राम चाहेंगे तब मंदिर बन जायेगा। वही उन्होंने जिले की भाजपा सांसद सावित्री फुले के अयोध्या में बुद्ध की मूर्ति स्थापित करने के बयान पर कहा कि हमारी पार्टी में सिर्फ सी एम व प्रदेश अध्यक्ष जो कहते हैं वही पार्टी की लाइन होती है ।

नकल विहीन होगी परीक्षा

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नकल विहीन परीक्षाएं कराने के लिये कटिबद्ध है। आगामी बोर्ड परीक्षा को हम सबसे कम समय मे कराने जा रहें हैं। जिससे इस पर होने वाला भारी भरकम खर्च पर भी रोक लग सकेगी। वही परीक्षा केंद्रों को बदलने के लिये किसी भी प्रकार की सिफारिश बर्दास्त नही की जाएगी। हमारी सरकार सभी वर्गों के लिये कार्य कर रही है।

एससी/एसटी एक्ट का नही होगा दुरुपयोग

एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के बाद सवर्णों के उत्पीड़न के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी व योगी के राज में किसी भी सवर्ण के साथ ज्यादती नही हमारी सरकार में चाहे दलित हो सवर्ण या पिछड़े किसी का भी नाजायज उत्पीड़न नही होगा।

यह भी पढ़ें: पहली बार पत्नी श्रीदेवी के बिना अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे बोनी कपूर



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story