×

महागठबंधन में सीट बंटवारे पर जारी है मंथन, लालू से अगले हफ्ते मिलेंगे मांझी

2019 के लोकसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में लगी हुई हैं। जहां एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है वहीं महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

Manali Rastogi
Published on: 30 Dec 2018 11:58 AM IST
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर जारी है मंथन, लालू से अगले हफ्ते मिलेंगे मांझी
X
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर जारी है मंथन, लालू से अगले हफ्ते मिलेंगे मांझी

पटनाः 2019 लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में लगी हुई हैं। जहां एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है वहीं महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में आज यानि शनिवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से राजद नेता तेजस्वी यादव, रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी के मुकेश सहनी ने रांची में मुलाकात की।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरु, रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में शेख हसीना

वहीं, सीटों के बंटवारे को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बताया कि वह रांची जाकर लालू प्रसाद से अगले हफ्ते मुलाकात करेंगे। मांझी से पहले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वृषण पटेल ने कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए अगर उनकी पार्टी को पर्याप्त संख्या में सीटें नहीं मिली तो उनकी पार्टी इस चुनाव का बहिष्कार करेगी।

यह भी पढ़ें: MP: सीएम कमलनाथ बनाएंगे ‘आध्यात्मिक विभाग’, घोषणा पत्र में किया था वादा

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में BJP राज में कांग्रेस नेताओं पर लगे केस होंगे वापस: पीसी शर्मा



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story