×

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में चुनाव की हुई घोषणा, मतदान 13 सितंबर को

Manali Rastogi
Published on: 1 Sep 2018 5:33 AM GMT
गोरखपुर यूनिवर्सिटी में चुनाव की हुई घोषणा, मतदान 13 सितंबर को
X

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन स्थित सेमिनार हॉल में छात्रसंघ चुनाव 2018 के संबंध में प्रेस वार्ता करते हुए छात्र संघ चुनाव अधिकारी प्रोफेसर ओपी पांडेय ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव 2018 की सलाहकार समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के विश्वविद्यालय का चुनाव 13 सितंबर को होगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: भारी बारिश का कहर जारी, राज्य में सभी स्कूल बंद

उसी दिन मतदान के बाद 5 बजे से मतगणना प्रारंभ होगा विश्वविद्यालय का चुनाव लिंगदोह समिति की संस्तुतियों के आधार पर होगा। छात्र संघ चुनाव के पदाधिकारी पद के लिए कोई प्रत्याशी केवल एक बार एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए दो बार चुनाव लड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: 51 साल की उम्र में हुआ जैनमुनि तरुण सागर का निधन, इन मुद्दों पर दिए थे विवादित बयान

छात्र संघ चुनाव में उसी छात्र को चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाएगी जो किसी सक्षम न्यायालय द्वारा अपराधी अभियोग में सजायाफ्ता ना हो तथा उसके विरुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई न किया गया हो जिन छात्रों का प्रवेश 30 8 2018 तक हो गया हो वही छात्र संघ चुनाव लड़ सकता है।

जिनका उम्र 17 वर्ष से कम न हो स्नातक स्तर के छात्र व छात्रा 22 वर्ष से अधिक ना हो स्नाकोत्तर स्तर में 25 वर्ष से अधिक ना हो शोध छात्र छात्राओं की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

अध्यक्ष उपाध्यक्ष महामंत्री पुस्तकालय मंत्री पद हेतु जमानत राशि 2000 जमा करना होगा संकाय छात्रावास प्रतिनिधि पद हेतु 1000 रुपए जमानत राशि विश्वविद्यालय के फीस काउंटर पर जमा करना अनिवार्य है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर द्वारा जारी विकृत चित्र स्वस्थ मस्तिष्क का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है इसके साथ आयु प्रमाण पत्र हाई स्कूल के प्रमाण पत्र के साथ व फीस की रसीद एक प्रस्तावक दो समर्थक होना अनिवार्य है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story