TRENDING TAGS :
भाजपा कार्यसमिति: चुनावी अध्ययन से मिली यूपी की जीत, योगी ने दुनिया में छोड़ी छाप
उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि ओम माथुर जहां भी प्रभारी बन कर जाते हैं वहां भाजपा की सरकार बन जाती है। उन्होंने कहा कि हमने 81 फ़ीसद सीटें जीतीं। इनमें 209 पहली बार के एमएलए हैं जबकि 36 महिला विधायक हैं। 86 आरक्षित सीटों में से 76 सीटें भाजपा को मिलीं।
लखनऊ: प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के मौके पर वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की जीत गहन चुनावी अध्ययन का नतीजा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कम समय में ही पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है।
मोदी के नारे पर काम
ओम माथुर ने कहा कि गरीबों की केंद्र सरकार की कल्याण योजनाओं और अमित शाह की संगठन क्षमता ने जीत दिलाई।
उन्होंने कहा कि आने वाले निकाय चुनाव भी जीतने हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में पार्टी भागीदार बने।
ओम माथुर ने कहा कि हम बैठेंगे नहीं क्योंकि पीएम का नारा है- न बैठेंगे, न बैठने देंगे।
बूथ मजबूत, पुल बनेंगे कार्यकर्ता
उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि ओम माथुर जहां भी प्रभारी बन कर जाते हैं वहां भाजपा की सरकार बन जाती है। उन्होंने कहा कि हमने 81 फ़ीसद सीटें जीतीं। इनमें 209 पहली बार के एमएलए हैं जबकि 36 महिला विधायक हैं। 86 आरक्षित सीटों में से 76 सीटें भाजपा को
मिलीं। केशव मौर्या ने यह भी कहा कि लोकसभा में जो 7 सीटें हारी थीं, वहां बेईमानी हुई थी।
केशव मौर्य ने संगठन और जीत के लिये किये गये कामों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी के पास एक लाख आठ हजार मजबूत बूथ हैं। अब हमारा लक्ष्य है कि हर बूथ पर 100 में 60 लोग हमारे हों। केशव मौर्य ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पुल का काम करना है।
कार्यसमिति की बैठक के लिये लगाये गये होर्डिंग्स में सिर्फ मोदी, शाह, योगी और केशव प्रसाद को ही जगह मिली है। अटल-आडवाणी तो कई होर्डिंग्स से गायब दिखते हैं, लेकिन यहां राजनाथ को भी जगह नहीं मिली है।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...