×

यूपी के लिए SBM का पहला ISO:9001:2015 सर्टिफिकेट, इटावा की खुली किस्‍मत

sudhanshu
Published on: 8 Oct 2018 10:20 PM IST
यूपी के लिए SBM का पहला ISO:9001:2015 सर्टिफिकेट, इटावा की खुली किस्‍मत
X

लखनऊ: यूपी का इटावा स्वच्छ भारत मिशन (SBM) (ग्रामीण) के तहत ISO:9001:2015 प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला देश का पहला जनपद है। भारत मानक ब्यूरो ने इटावा जिले को यह प्रमाण पत्र दिया है। डीएम इटावा सेल्वा कुमार जे ने सोमवार को शास्त्री भवन में सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उन्हें यह प्रमाण पत्र सौंपा।

सीएम ने कहा कि स्वस्थ राष्ट्र बनाने में स्वच्छता का अहम योगदान है। स्वच्छता हासिल करने में स्वच्छ भारत मिशन प्रभावी है। अन्य जनपदों को इटावा के माॅडल को अपनाना चाहिए, ताकि वे भी स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल कर सकें। मोदी सरकार के वर्ष 2014 में लागू किए गए स्वच्छ भारत मिशन के अच्छे परिणाम दिखने लगे हैं। स्वच्छता मानव स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। वातावरण स्वच्छ होने से संक्रामक रोगों के फैलाव पर लगाम लगती है। यही कारण है कि इस वर्ष पूर्वांचल क्षेत्र में इंसेफेलाइटिस पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सका है। वहां इस वर्ष बहुत कम संख्या में इंसेफेलाइटिस के मरीज हाॅस्पिटल पहुंचे। इंसेफेलाइटिस पर प्रभावी नियंत्रण में स्वच्छता की बहुत बड़ी भूमिका है।



sudhanshu

sudhanshu

Next Story