×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मनमोहन सिंह ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- नेहरू की विरासत से न करें छेड़छाड़

Aditya Mishra
Published on: 27 Aug 2018 11:08 AM IST
मनमोहन सिंह ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- नेहरू की विरासत से न करें छेड़छाड़
X

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का आवास रहे तीन मूर्ति भवन में होने वाले संभावित बदलावों पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस, बीजेपी पर यह आरोप लगाती रही है कि वह नेहरू की विरासत को हटाने का काम कर रही है।

इसी कड़ी में मनमोहन सिंह ने मोदी को ऐतिहासिक तीन मूर्ति कॉम्पलेक्स के संबंध में चिट्ठी लिख कर कहा है कि सरकार नेहरू का योगदान मिटाने की कोशिश न करे।

ये है पूरा मामला

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को भेजी चिट्ठी में लिखा है कि नेहरू सिर्फ 'कांग्रेस के नहीं' बल्कि 'पूरे देश के हैं'। ऐसे में तीन मूर्ति कॉम्पलेक्स से छेड़छाड़ न की जाए।

नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी (एनएमएमएल) उस वक्त चर्चा में आया, जब तीन मूर्ति भवन परिसर में सभी प्रधानमंत्रियों के लिए एक संग्रहालय स्थापित करने के सरकार के विचार का कांग्रेस ने विरोध किया था। कांग्रेस का मानना है कि इस कदम से तीन मूर्ति भवन में रखी गईं नेहरू से जुड़ी विरासतों में कमी आ सकता है।

पीएम को लिखी चिट्ठी में वाजपेयी का किया जिक्र

मनमोहन सिंह ने पिछले हफ्ते भेजे गए पत्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया। सिंह ने लिखा कि वाजपेयी के प्रधानमंत्री के रूप में छह वर्ष का कार्यकाल के दौरान, 'एनएमएमएल और तीन मूर्ति परिसर की प्रकृति और चरित्र को बदलने का कोई प्रयास नहीं किया गया था। लेकिन अफसोस की बात है, यह अब भारत सरकार के एजेंडे का हिस्सा है।'

पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संसद में भाषण का जिक्र करते हुए लिखा है- 'इस तरह के निवासी फिर कभी तीन मूर्ति की शोभा नहीं बढ़ा सकते हैं. वह जीवंत व्यक्तित्व, विपक्ष को भी साथ लेने का दृष्टिकोण, सज्जनता और वह महानता जो निकट भविष्य में फिर से नहीं देख सकते हैं। विचारों के अंतर के बावजूद हमारे पास उनके महान आदर्शों, उनकी ईमानदारी, देश के लिए उनके प्यार और उनके अतुलनीय साहस के प्रति सम्मान है। '

ये भी पढ़ें...मनमोहन सिंह बोले- 2022 तक किसानों की आय दोगुना करना असंभव

संग्रहालय में जवाहरलाल नेहरू पर हो फोकस

सिंह ने लिखा कि 'एनएमएमएल भारत के पहले प्रधानमंत्री और भारतीय राष्ट्र-राज्य के प्रमुख वास्तुकार की स्मृति को समर्पित है, जिन्होंने हमारे देश और वास्तव में दुनिया पर एक अविश्वसनीय छाप छोड़ी।' नेहरू पर उन्होंने लिखा: 'उनकी विशिष्टता और महानता को उनके राजनीतिक विरोधियों और प्रतिद्वंद्वियों ने भी स्वीकार किया है।'

सिंह ने लिखा कि 'एनएमएमएल का स्तर बना रहना चाहिए। संग्रहालय को जवाहरलाल नेहरू और स्वतंत्रता आंदोलन पर अपना प्राथमिक ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि साल 1920 के दशक और साल 1940 के दशक के मध्य में लगभग दस साल जेल में रहे और अपनी अहम भूमिका अदा की. कोई भी संशोधन उस भूमिका और उनके योगदान को समाप्त नहीं कर सकता।'

पीएम मोदी से पहले राष्ट्रपति कोविंद को भी लिख चुके है चिठ्ठी

पूर्व प्रधानमंत्री सिंह ने इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखा था कि वे नरेंद्र मोदी को कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी के नेताओं के खिलाफ 'अनचाहे, धमकाने वाली और डरावनी भाषा' का इस्तेमाल करने से रोकें क्योंकि यह प्रधानमंत्री के पद को शोभा नहीं देता।

ये भी पढ़े....मनमोहन सिंह बोले- नर्मदा मुद्दे पर नहीं हुई कभी मोदी से बात, चर्चा के दावे गलत



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story