×

Abhishek Manu Singhvi Biography: संविधान और कानून विशेषज्ञ होने के साथ ही बेहद विचारशील नेता माने जाते हैं, अभिषेक मनु सिंघवी

Congress Neta Abhishek Manu Singhvi Wiki in Hindi: सिंघवी 2006, 2012 और 2018 में कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए। संसद में उन्होंने विधि, न्याय, मानवाधिकार, विदेश नीति और संविधान से जुड़े मुद्दों पर प्रभावी बहस की।

Jyotsna Singh
Published on: 14 Feb 2025 6:21 PM IST
Famous Politician Abhishek Manu Singhvi Biography in Hindi
X

Famous Politician Abhishek Manu Singhvi Biography in Hindi

Abhishek Manu Singhvi Biography: अभिषेक मनु सिंघवी की राजनीतिक पहचान एक विद्वान, मुखर और प्रखर वकील के रूप में बनी हुई है, जो कांग्रेस पार्टी के प्रमुख प्रवक्ताओं में से एक हैं। अभिषेक मनु सिंघवी एक भारतीय वरिष्ठ अधिवक्ता और राजनीतिज्ञ हैं। राजनीतिज्ञ के रूप में, वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के सदस्य हैं और अगस्त 2024 से भारतीय संसद के उच्च सदन, राज्य सभा में तेलंगाना का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय संसद के सदस्य हैं । वे आईएनसी के प्रवक्ता भी हैं। वे भारत के सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ताओं में से एक हैं ।

सिंघवी को नेताओं और विशेषज्ञों के सशक्त कार्रवाई समूह (ईएजीएलई) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था, जिसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा 2 फरवरी, 2025 को भारत के चुनाव आयोग द्वारा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के संचालन की निगरानी के लिए गठित किया गया। सिंघवी कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ताओं में गिने जाते हैं और अपनी तार्किक और धारदार बहसों के लिए जाने जाते हैं।

अभिषेक मनु सिंघवी :जन्म 24 फरवरी 1959, कांग्रेस

वे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और कई बड़े मामलों में कांग्रेस और अन्य हस्तियों का बचाव कर चुके हैं।

व्यक्तिगत जीवन और शिक्षा

अभिषेक मनु सिंघवी का जन्म 24 फरवरी, 1959 को एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था । उनके पिता लक्ष्मी मल्ल सिंघवी जैन इतिहास और संस्कृति के विद्वान थे । वे एक प्रसिद्ध वकील और ब्रिटेन में भारत के पूर्व उच्चायुक्त थे। 1998-2004 के दौरान वे राज्यसभा के लिए चुने गए थे। उनकी मां का नाम कमला सिंघवी है। सिंघवी ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट कोलंबा स्कूल, दिल्ली से की । उन्होंने सेंट स्टीफन कॉलेज , ट्रिनिटी कॉलेज, कैम्ब्रिज और हार्वर्ड विश्वविद्यालय से बीए (ऑनर्स), एमए, पीएचडी, पीआईएल की शिक्षा प्राप्त की। सिंघवी ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के संवैधानिक वकील सर विलियम वेड के अधीन अपनी पीएचडी पूरी की । कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में उनके डॉक्टरेट शोध प्रबंध का विषय आपातकालीन शक्तियां था। सिंघवी की शादी अनीता सिंघवी से हुई है, जो एक भारतीय शास्त्रीय गायिका और सूफी संगीत की प्रतिपादक हैं । उनके दो बेटे हैं।

राजनैतिक सफर के दौरान धारित पद

  • सिंघवी 2006, 2012 और 2018 में कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए। संसद में उन्होंने विधि, न्याय, मानवाधिकार, विदेश नीति और संविधान से जुड़े मुद्दों पर प्रभावी बहस की।
  • संसद में उन्होंने कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर अपने तर्कसंगत विचार रखे।37 साल की उम्र में सिंघवी 1997 में भारत के सबसे कम उम्र के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल बने। उन्होंने 1998 तक एक साल तक इस पद पर कार्य किया। 2001 से राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और अप्रैल 2006 राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुए।
  • अगस्त 2006 से मई 2009 और अगस्त 2009 से जुलाई 2011 सदस्य, कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय संबंधी समिति के तौर पर अपनी सेवाएं दीं।
  • अगस्त 2006 से अगस्त 2007 लाभ के पदों पर संयुक्त समिति के सदस्य, लाभ के पदों से संबंधित संवैधानिक और कानूनी स्थिति की जांच करने के लिए संयुक्त समिति के सदस्य, शहरी विकास मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य के रूप में काम किया।
  • सितंबर 2006 से सितंबर 2010 सदस्य, विशेषाधिकार समिति, जुलाई 2010 के बाद से विदेश मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य और जुलाई 2011 से कार्मिक, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय संबंधी समिति के अध्यक्ष, सामान्य प्रयोजन समिति के सदस्य रहे।
  • जुलाई 2012 से प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी के तौर पर शामिल हुए।
  • अप्रैल 2018 में पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए चुने गए ।
  • वाणिज्य संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे।
  • 2024 में सिंघवी को हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए मैदान में उतारा गया। लेकिन वे भारतीय जनता पार्टी के हर्ष महाजन से हार गए।
  • 27 अगस्त, 2024 को सिंघवी तेलंगाना से राज्यसभा के लिए चुने गए।

विवाद

मनु सिंघवी की छवि एक संविधान और कानून विशेषज्ञ के रूप में बनी हुई है, जो संवैधानिक मुद्दों और विधायी बहसों में सक्रिय रहते हैं। ये बौद्धिकता और विवेकशीलता दृष्टि से वे विचारशील नेता माने जाते हैं, जो संतुलित दृष्टिकोण और गहरी समझ रखते हैं। हालांकि, उनकी छवि पर कुछ विवाद भी रहे हैं, लेकिन वे अब भी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख रणनीतिकारों और कानूनी मामलों के जानकारों में से एक माने जाते हैं। 2014 में, उन्हें अपने कार्यालय चलाने के लिए खर्च के दावों का समर्थन करने वाले दस्तावेज़ प्रस्तुत करने में विफल रहने के लिए आयकर निपटान आयोग द्वारा ₹ 57 करोड़ का जुर्माना लगाया गया था ।



Admin 2

Admin 2

Next Story