TMC नेता ने माता सीता पर दिया विवादित बयान, दर्ज हुई FIR

TMC सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने कहा था, “सीता राम के पास जाकर बोलीं कि मेरा सौभाग्य था कि रावण ने मेरा हरण किया। अगर तुम्हारे भगवाधारी चेलों ने मेरा हरण किया होता, तो मेरा हाल यूपी के हाथरस जैसा होता।”

Chitra Singh
Published on: 11 Jan 2021 5:24 AM GMT
TMC नेता ने माता सीता पर दिया विवादित बयान, दर्ज हुई FIR
X
TMC नेता ने माता सीता पर दिया विवादित बयान, दर्ज हुई FIR

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। एक तरफ जहां पार्टियों में फेरबदल की प्रक्रिया जारी है, तो वहीं पार्टी नेताओं द्वारा बयानबाजी भी खूब हो रही है। बता दें कि इन दिनों बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके खिलाफ हावड़ा के गोलाबारी थाने में FIR भी दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने माता सीता को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) का इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि न्यूज ट्रैक नहीं करता है।

कल्याण के विवादित बयान पर BJP का हमला

बंगाल के TMC के सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके खिलाफ पुलिस थाने में FIR भी दर्ज कर लिया गया है। वहीं बीजेपी ने कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) के इस बयान को लेकर कड़ा प्रहार किया है। सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) के बयान पर बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, “उनका बयान गलत है, वो हमारी परंपरा, रामायण और महाभारत का अपमान कर रहे हैं। इसका जवाब उन्हें 2021 में मिलेगा। TMC को पश्चिम बंगाल की तुष्टिकरण की राजनीति पसंद है, इसलिए वह हमारी परंपरा, रामायण और महाभारत का अपमान कर रहे हैं, जिसे हम बचपन से ही पढ़ते हैं। लोग उसे 2021 में जवाब देंगे।”

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले, अब भी वक्त है मोदी जी, अन्नदाता का साथ दो, पूंजीपतियों को छोड़ो

कल्याण बनर्जी का विवादित बयान

जानकारी के मुताबिक, सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) का यह विवादित बयान का वीडियो राज्य में एक चुनावी रैली का बताया जा रहा है, जिसमें सांसद ने कहा था, “सीता राम के पास जाकर बोलीं कि मेरा सौभाग्य था कि रावण ने मेरा हरण किया। अगर तुम्हारे भगवाधारी चेलों ने मेरा हरण किया होता, तो मेरा हाल यूपी के हाथरस जैसा होता।”

TMC-BJP

बीजेपी के प्रवक्ता ने साधा निशाना

सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) पर ना केवल बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने तंज कसा है बल्कि बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने भी सांसद कल्याण बनर्जी पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) के विवादित बयान के मसले को उठाते हुए कहा,"ये बयान ममता बनर्जी सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति को दिखाता है। ममता बनर्जी सरकार और उसके नेता लगातार मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं और उसी के तहत हिंदू धर्म और हिंदुओं के खिलाफ इस तरीके के बयान दिए जाते हैं।“

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले CM ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान: सभी को लगेगा मुफ्त टीका

तुष्टीकरण की राजनीति है- संबित

प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने आगे कहा, “कल्याण बनर्जी या TMC का कोई और नेता इस्लाम को लेकर इस तरीके का बयान दे सकता है? बंगाल में हालात ऐसे हैं कि जब ईद होती है तो कर्फ्यू हटा दिया जाता है और जब राम जन्मभूमि का पूजन होना होता है, तो लॉकडाउन लगा दिया जाता है। ये साफ तौर पर तुष्टीकरण की राजनीति है।”

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story