×

पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज, यौन शोषण का आरोप

पीस पार्टी अध्यक्ष और विधायक डॉ. अयूब पर यौन शोषण के साथ गलत दवा देने का आरोप लगाने वाली युवती की मौत के बाद शनिवार (25 फरवरी) को काफी मशक्कत के बाद लखनऊ के मड़ियांव थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है।

tiwarishalini
Published on: 25 Feb 2017 4:31 PM IST
पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज, यौन शोषण का आरोप
X

लखनऊ: पीस पार्टी के अध्यक्ष और विधायक डॉ. अयूब पर यौन शोषण के साथ गलत दवा देने का आरोप लगाने वाली युवती की मौत के बाद शनिवार (25 फरवरी) को काफी मशक्कत के बाद लखनऊ के मड़ियांव थाने में गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। सीओ अलीगंज डॉ. मीनाक्षी ने सेवा हॉस्पिटल जाकर इस मामले की जांच की। मृतक युवती से जुड़े दस्तावेज भी हासिल किए हैं। बता दें, कि डॉ. अयूब ने अपने बेटे इरफान को मेंहदावल सीट से अपनी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। संतकबीरनगर में पांचवे चरण में 27 फरवरी को चुनाव होना है।

पुलिस नहीं कर रही मदद

-गौरतलब है कि डॉ. अयूब के खिलाफ उत्पीड़न और शोषण से आहत युवती की शुक्रवार (24 फरवरी) देर रात लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

-जिसके बाद विक्टिम की फैमिली चौक कोतवाली पहुंची।

-चौक पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया।

-कोतवाल बोले- बड़ा मामला है। मड़ियांव थाने में मामला दर्ज कराओ, जहां रहते हो।

-विक्टिम की फैमिली ने एसएसपी से भी न्याय की गुहार लगाई।

-मृतक युवती के पिता रामू के मुताबिक, पुलिस सहयोग नहीं कर रही है।

-एसएसपी के यहां भी सुनवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें ... पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब पर यौन शोषण का आरोप, पीड़ित पिता बोला- बदनामी के डर से चुप था

क्या है मामला ?

-पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब पर संतकबीरनगर के एक गांव के रहने वाले रामू और सुनीता ने अपनी बेटी का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।

-रामू ने बताया कि साल 2012 में डॉ. अयूब की एक सभा में उनका परिवार गया था।

-उनकी बेटी भी साथ गई थी। जब पूरा परिवार डॉ. अयूब से मिलने गया तो उन्होंने उनकी बेटी के बारे में पूछा।

-उस वक्त उनकी बेटी हाईस्कूल में पढाई कर रही थी।

-अयूब ने उनसे कहा कि ‘बेटी को मेडिकल की पढ़ाई करवाओ, तो भविष्य बन सकता है।’

यह भी पढ़ें ... पीस पार्टी चीफ डॉ. अयूब और उनके बेटे पर दर्ज हुआ केस, भड़काऊ भाषण देने का आरोप

डॉ. अयूब लगातार करते रहे यौन शोषण

-पीड़ित पिता का कहना है कि उन्हीं की बात मानकर मैंने अपनी बेटी को बेहतर शिक्षा के लिए डॉ. अयूब के पास भेज दिया।

-पीड़ित लड़की के पिता का आरोप है कि इसके बाद अयूब ने उनकी बेटी का लगातार यौन शोषण किया।

-बेटी ने घरवालों को जब यह बात बताई तो उस वक्त समाज में बदनामी के डर से वो चुप रहे।

‘मेरी बेटी को गलत दवाएं भी दी’

-पीड़ित पिता का कहना है कि इस दौरान उनकी बेटी को कई हानिकारक दवाएं भी दी गईं।

-गलत दवाओं की वजह से उनकी बेटी की किडनी में स्टोन हो गया है।

-उसे पिछले 8 महीने से रक्तश्राव हो रहा था।

-हालत अधिक बिगड़ने पर उसे संतकबीरनगर से लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

-जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

डॉ. अयूब बोले- ये समाजवादी पार्टी की साजिश

-इस पूरे मामले पर पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब ने कहा कि ये सारी साजिश समाजवादी पार्टी की ओर से की जा रही है।

-उन पर लगे सभी आरोप झूठे हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए एफआईआर की कॉपी ...

थाने में बैठे मृतक युवती (इनसेट में) के परिजन



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story