×

बाढ़ में डूब गया सपा सांसद का गांव, खुद ट्रैक्‍टर से ले गए राहत सामग्री

sudhanshu
Published on: 4 Aug 2018 1:28 PM GMT
बाढ़ में डूब गया सपा सांसद का गांव, खुद ट्रैक्‍टर से ले गए राहत सामग्री
X

कानपुर: बीते दिनों हुई बारिश ने किसी को नहीं छोड़ा। सपा के राज्यसभा सांसद सुखराम सिंह यादव का घर और कॉलेज तालाब बन गया। वो अपने ही घर के बाहर नाव से चल रहे हैं, पूरे गांव में पानी भरा हुआ है। सांसद अपने गांव का हाल पूछने के लिए खुद ट्रैक्टर चलाकर उनके बीच पहुंचे और ग्रामीणों को राहत सामग्री बांटी। जब उनका ट्रैक्टर मिट्टी में फंस गया तो वो नाव में सवार हो गए।

ट्रैक्‍टर फंसने पर लिया नाव का सहारा

बर्रा थाना क्षेत्र स्थित मेहरबान सिंह का पुरवा गांव में रहने वाले समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद सुखराम सिंह यादव गांव की हालत देख कर खुद हैरान हैं। दरअसल मेहरबान सिंह का पुरवा उनके पिता चौधरी हरमोहन सिंह के नाम पर है। चौधरी हरमोहन सिंह किसान नेता और लोक सभा सांसद भी रह चुके हैं। पांडू नदी के किनारे राज्य सभा सांसद सुखराम सिंह का आवास है और उनके घर के भीतर तक भीषण जल भराव है। इसके साथ ही सुखराम सिंह यादव के मेडिकल कालेज और लॉ कॉलेज में पानी भरा हुआ है। दो दिन पहले भीषण पानी की वजह से कालेज की बिल्डिंग की पहली मंजिल पूरी तरह से डूब चुकी थी।

शनिवार को राज्यसभा सांसद सुखराम सिंह यादव गाँव के भ्रमण के लिए खुद ट्रैक्टर चलाकर निकलेl उन्होंने पूरे गाँव का भ्रमण किया और ग्रामीणों से उनका हाल जानाl ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी, इसके साथ ही जिला प्रशासन से उनके खाने और पीने लायक पानी की व्यवस्था के साथ दवाओं और ठहरने के लिए कैम्प लगाने की बात कही हैl उन्होंने ग्रामीणों को जरूरत की सामग्री और खाना मुहैया करायाl

जब राज्य सभा सांसद ट्रैक्टर चला रहे थे तो वो मिट्टी में फंस गयाl इसके बाद वो नाव में सवार हो गए और पांडू नदी के किनारे पर भी जाकर वहां का निरीक्षण किया। दरसल पांडू नदी का का जलस्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि उसका पूरा पानी गाँव की तरफ आ रहा है। शनिवार को बारिश नहीं हुई है, जिससे ग्रामीणों ने राहत की साँस ली हैl

1962 में आई थी ऐसी बाढ़

राज्यसभा सांसद सुखराम सिंह यादव के मुताबिक मेरा जन्म 1952 में इसी गाँव में हुआ था। जब बहुत छोटा था, सन् 1962 में इस तरह से बाढ़ आयी थी। मैंने उस वक्त बाढ़ का कहर देखा था और तब से ऐसी बाढ़ मेरे सामने कभी नहीं आयी। वर्ष 1962 के बाद अब मैंने इस तरह की बाढ़ देखी है। पूरे गाँव में पानी भरा हुआ हैl मेरे भी घर में पानी भरा हुआ है। कोई स्थान सुरक्षित नहीं बचा हैl

भूमाफियाओं की वजह से ऐसी हालत

सांसद सुखराम यादव ने बताया कि भू-माफियाओं की वजह से गाँव की यह स्थिति बनी हैl। भू-माफियाओं ने खेतों पर प्लाटिंग कर दी और जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं कीl मिटटी के लिए नदी की धारा से छेड़छाड़ की गयीl जिसकी वजह से यह विकराल समस्या उत्पन्न हुई हैl मैंने यह मुद्दा कई बार विधानपरिषद् और राज्यसभा में भी उठाया थाl जिला प्रशासन को भी इस सम्बन्ध में अवगत करा चुका हूँl

sudhanshu

sudhanshu

Next Story