TRENDING TAGS :
गुलाम नबी आजाद बोले- मोदी सरकार एक्टिव नहीं रिएक्टिव है, घटना का करती है इंतजार
यूपी कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने शनिवार (03 जून) को लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर पर प्रेस कांफ्रेंस की।
लखनऊ: यूपी कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने शनिवार (03 जून) को लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर पर प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी भी मौजूद रहे। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एनडीए गवर्मेंट की कोई पाॅलिसी नही हैं। मोदी सरकार घटना के बाद बदला लेने की बात करती है। यह सरकार एक्टिव नहीं, रिएक्टिव सरकार है। 3 साल में 132 टेररिस्ट अटैक हुए हैं। पिछले 21 महीने में 12 बड़े अटैक हुए हैं। 3 साल में सिर काटने को 3 घटना हुई हैं। आतंकी सरहद से 250 मीटर अंदर आ कर हमारे जवानों का सिर काटकर ले गए। यह शर्म की बात है पीएम मोदी ने क्या किया। पीएम मोदी ने चाइना पाॅलिसी पर भी कुछ नहीं किया।
जगह-जगह जा कर एनडीए सरकार की सच्चाई बता रहे
-गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम लोग देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर एनडीए सरकार की 3 साल की नाकामियों को बता रहे हैं।
-मोदी सरकार ने जो वादे किए, वो अब तक पूरे नहीं किए हैं।
-मोदी सरकार जनता को लगातार गुमराह कर रही है।
-मोदी सरकार जितनी भी परियोजनाओं का उद्घाटन कर रही है वह सब परियोजनाएं हमारी सरकार की देन हैं।
देश की सुरक्षा के नाम पर बटोरे 80 फीसदी वोट
-गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आज का मुद्दा देश की सुरक्षा है।
-देश की सुरक्षा के नाम पर बीजेपी और पीएम ने 80 फीसदी वोट बटोरे।
-लेकिन हकीकत सबके सामने है।
हम ढिंढोरा नहीं पीटते
-गुलाम नबी आजाद ने कहा सिर काटने की सिर्फ एक घटना पुंछ में मेरी सरकार में हुई थी।
-हमारी फ़ौज ने बदला लिया था लेकिन हम ढिंढोरा नहीं पीटते थे।
-पीएम मोदी ने पाकिस्तान के पीएम को जितना सम्मान दिया।
-इससे पहले कभी इतना सम्मान पाकिस्तान को नहीं मिला।
-अटल जी ने भी नहीं दिया।
-पीएम मोदी अफगानिस्तान से लौटते वक़्त पाक पीएम की बर्थडे और बेटी की शादी में चले गए।
-क्या ज़रुरत थी ऐसा करने की।
-चीन यूएन में भारत का विरोध करता है।
-चीन के राष्ट्रपति के सम्मान में दिल्ली में डिनर आयोजित किया जाता है।
-जिसमें अरुणाचल के गृह मंत्री को नही बुलाया गया क्योंकि कहीं चीन एतराज न जता दे।
लोग याद रखते हैं हमारी सरकार के काम
-गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमारी सरकार के काम को लोग याद रखते हैं।
-राजीव गांधी के बोफर्स के नाम पर भले हरा दिया हो लेकिन कारगिल की जंग इसी बोफोर्स से जीते।
सारे वादे चुनाव जीतने का ढोंग
-गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 3 साल में डिफेन्स बजट आधा हो रहा है,फाइटर प्लेंस की कमी है।
-देश में सबसे बड़ा खतरा पहाड़ियों से हैं चाहे चीन हो या फिर पाकिस्तान।
-पिछले 3 साल में नक्सली हमले बढ़े हैं।
-217 जवान पिछले 3 साल में मारे गए।
-3 हज़ार घटनाएं हुई हैं।
-देश की सुरक्षा का वादा सरकार भूल गई है।
-सारे वादे चुनाव जीतने का ढोंग था, सभी वादे झूठे है।
चुनाव के लिए कास्टवाद की राजनीति चल रही
-बेरोज़गारी, उद्योग, देश की सुरक्षा, जीडीपी, समेत सभी क्षेत्र मोदी सरकार फेल साबित हुई है।
-मोदी सरकार ने 10 करोड़ नौकरी, देश की सुरक्षा, 15 लाख की नकदी और किसानों की बातें कर जनता को गुमराह किया।
-गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अब चुनाव के लिए कास्टवाद की राजनीति चल रही है।
-अग्रेंजों वाली रणनीति चल रही है।
-लड़ाओ राज करो वाली कहावत पर अमल कर रहे हैं।