×

बीजेपी सांसद ने दी थी धरने की धमकी, बारिश ने खोल दी प्रशासन की पोल

sudhanshu
Published on: 4 July 2018 4:48 PM IST
बीजेपी सांसद ने दी थी धरने की धमकी, बारिश ने खोल दी प्रशासन की पोल
X

गोंडा: जिले में मानसून की पहली बरसात ने जिला प्रशासन, नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों के खोखले दावों की पोल खोल कर रख दी है। देवीपाटन मण्डल मुख्यालय गोंडा नगर के अम्बेडकर चौराहे से जयनारायण चौराहे तक बन रही जरवल-बलरामपुर फोरलेन सड़क के बरसात के पूर्व कार्य पूरा न होने का खामियाजा नगर वासियों को भुगतना पड़ रहा है। सड़क का निर्माण कार्य विभागीय अधिकारियों और सियासतदानों की मिलीभगत के कारण कार्यदायी कम्पनी एचडीपीएल धीमी गति से करने के कारण अभी तक पूरा नहीं कर पाई है। जबकि जनता के आक्रोश को भांपकर भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने तत्कालीन डीएम जेबी सिंह को कार्य तीव्र गति से न होने पर धरने तक की धमकी दे डाली थी।

ये भी देखें: सोनिया जी! आपके इलाके में थाली-कटोरी से नाली साफ कर रहे लोग

कंपनी कर रही लापरवाही

सांसद की चेतावनी का कार्यदायी कम्पनी पर कोई असर नहीं पड़ा है। इसकी बानगी साफ-साफ दिखाई पड़ रही है कि ये सड़क अभी तक बड़गांव पुलिस चौकी तक भी नहीं बन पायी है। मानसून की पहली बरसात में बड़गांव पुलिस चौकी चौराहे से जयनारायण चौराहे तक जर्जर सड़क अब तालाब की शक्ल में नजर आने लगी है। इससे बलरामपुर, इंटियाथोक के साथ ही गोंडा जंक्शन और रेलवे कालोनी को जाने वाले राहगीरों का दुर्घटना का शिकार होना आम बात है। इसको लेकर स्टेशन रोड के दुकानदारों, बाशिंदों, यात्रियों व अन्य में भारी आक्रोश है। सड़क निर्माता कम्पनी इसके लिये अभी तक पोल शिफ्टिंग और अतिक्रमण न हटाने को लेकर जिला प्रशासन को जिम्मेदार बता रही है। इसके अतिरिक्त बरसात ने चोक नालियों और जगह-जगह कूड़ों के ढेर लगने के कारण समूचे नगर को अपने आगोश में लेकर लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने बताया कि कम्पनी को नोटिस जारी की गई है। निर्माण में देरी के लिए कम्पनी जिम्मेदार है।

ये भी देखें: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अमेठी

विधायक और डीएम ने लिया जायजा

नगर में बारिश से सड़कों पर हुये जलभराव का भाजपा के नगर विधायक प्रतीक भूषण सिंह के साथ मौका मुआयना कर जिलाधिकारी प्रभांशु श्रीवास्तव ने मातहतों को तत्काल जल निकासी कराकर गड्ढों को भरने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण युद्धस्तर पर अतिशीघ्र समय से कराने में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही के लिये तैयार रहने की कड़ी चेतावनी दी।

नगर पालिका परिषद ने बरसात में जलभराव से निपटने के लिए पहले से तैयारी करके लाखों रुपए खर्च कर नाली, नालों की सफाई करवाया है। नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि कमरुद्दीन ने बताया कि चूंकि शहर की अधिकांश मुख्य सड़कें लोक निर्माण विभाग की हैं। इसलिए उनके देखरेख और मरम्मत की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है। नगर पालिका की जो सड़कें हैं वह ठीक हालत में हैं। जबकि शहर की मुख्य सड़कों में बहराइच रोड को छोड़कर सभी सड़कें खराब हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूरी की है। विभाग के अधिशासी अभियंता रघुवीर सिंह सड़कों के घटिया निर्माण के मामले में निलंबित हैं।

सड़क के लिए किया था रक्तदान

जन संवाद मंच से जुड़े जिले के उत्साही युवाओं ने सड़क के लिए गत 28 अप्रैल को सड़क पर ब्लड कलेक्शन वैन में रक्तदान कर बेमिसाल मिसाल पेश की थी। शहर के अम्बेडकर चौराहे से जयनारायण चौराहे तक बनाई जा रही फोर लेन सड़क में हो रही लेट लतीफी के विरोध में जनसंवाद मंच ने यह अभिनव रक्तदान कार्यक्रम किया। इसके माध्यम से जिम्मेदारों को सचेत किया गया था कि निर्माण में तेजी लायें। लेकिन इसका कोई खास असर नहीं पड़ा।



sudhanshu

sudhanshu

Next Story