×

धनतेरस: राहुल की अमेठी में बाजार की रौनक पड़ी फीकी, महंगाई-जीएसटी के खिलाफ बुलंद हुई आवाज

sudhanshu
Published on: 5 Nov 2018 7:05 PM IST
धनतेरस: राहुल की अमेठी में बाजार की रौनक पड़ी फीकी, महंगाई-जीएसटी के खिलाफ बुलंद हुई आवाज
X

अमेठी: देश में दिपावली से एक दिन पूर्व सोमवार को धनतेरस का त्योहार मनाया गया। इस बीच राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से बड़ी ख़बर देखने को मिली। यहां की जनता और व्यवसाई महंगाई और जीएसटी की मार से दो चार दिखे।

ये भी देखें: इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम नहीं अटल बिहारी स्टेडियम कहिए जनाब

ज्वैलर्स की दुकानों में रेट भर ही गए पूछे

जानकारी के अनुसार धनतेरस के मौके पर शहर के बाजारों में वैसे तो काफी चमक रही थी लेकिन महंगाई को लेकर धनतेरस की रौनक पूरी तरह फीकी दिखाई पड़ी। सोने की खरीदारी फीकी रही, महंगाई की मार के आगे ज्यादातर लोगों ने ज्वैलर्स की दुकानों में जाकर सोने के भाव भले ही पूछ लिए हों, लेकिन सोना लेने वाले ग्राहकों की संख्या काफी कम रही। चांदी के सिक्के और चांदी के नोट ग्राहकों की पसंद और मजबूरी रहे। सोने की खरीदारी के बजाय लोगों ने चांदी के आइटमों पर ज्यादा ध्यान दिया। चांदी से बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां भी ग्राहकों की पसंद रहे। बाजारों में ऐसी भी ज्वैलरी की बिक्री हुई जो एक ग्राम से दो ग्राम तक के सोने के वजन से बनाई गई थी लेकिन उसका आकर्षण दस ग्राम तक के वजन का था। इस तरह की भड़कीली डिजाइन में बनी हुई ज्वैलरी खूब पसंद की गई। थी।

ये भी देखें: क्लास रूम में ही साथी स्टूडेंट पर चाकू से किया वार, नाजुक हालत में ट्रामा सेंटर रेफर

ये भी देखें: जबरदस्ती राम मंदिर निर्माण होगा न्यायपालिका के मुंह पर तमांचा : हसनुल हाशमी

बीते सालों की अपेक्षा कम हुई बिक्री

सराफा कारोबारियों की मानें तो धनतेरस के मौके पर इस बार बीते सालों की अपेक्षा कम बिक्री हुई। उधर ग्राहकों की मानें तो वह लोग इस विकट महंगाई में किसी तरह से कुछ न कुछ नई खरीदारी करके किसी तरह से धनतेरस की रस्म अदायगी कर रहे हैं। जीएसटी और सरकार की बुराईयां करते हुये लोग नजर आये।



sudhanshu

sudhanshu

Next Story