×

हार्दिक पटेल के इशारे पर कांग्रेस विधायक का इस्तीफा, लड़ेंगे उपचुनाव !

पाटीदार आरक्षण आंदोलन से उभरे युवा नेता हार्दिक पटेल के लोकसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के एक दिन बाद उनके पूर्व सहयोगी दिनेश बांभणिया ने दावा किया कि हार्दिक के इशारे पर ऊंझा की कांग्रेस विधायक आशाबेन पटेल ने इस्तीफा दिया है।

Rishi
Published on: 6 Feb 2019 3:30 PM IST
हार्दिक पटेल के इशारे पर कांग्रेस विधायक का इस्तीफा, लड़ेंगे उपचुनाव !
X
फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली : पाटीदार आरक्षण आंदोलन से उभरे युवा नेता हार्दिक पटेल के लोकसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के एक दिन बाद उनके पूर्व सहयोगी दिनेश बांभणिया ने दावा किया कि हार्दिक के इशारे पर ऊंझा की कांग्रेस विधायक आशाबेन पटेल ने इस्तीफा दिया है।

ये भी देखें : सबरीमाला विवाद: महिलाओं के प्रवेश की रिव्यू पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित

बांभणिया ने कहा, हार्दिक ने पिछले विधानसभा चुनाव में आशाबेन को कांग्रेस का टिकट दिलवाया था। अब जबकि पटेल ने इस्तीफा दे दिया है तो हार्दिक इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर उपचुनाव लड़ेंगे।

ये भी देखें :चौकीदार चोर है और नवीन पटनायक रिमोट कंट्रोल है: राहुल गांधी

उन्होंने कहा, हार्दिक ने आरक्षण आंदोलन के नाम पर पाटीदार समुदाय को अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए इस्तेमाल किया है।

बांभणिया के इन आरोपों पर फिलहाल हार्दिक का कोई बयान नहीं आया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story