×

हिंदू युवा वाहिनी ने आजम का फूंका पूतला, कहा- राज्यपाल करें बर्खास्त

By
Published on: 4 May 2016 5:46 PM IST
हिंदू युवा वाहिनी ने आजम का फूंका पूतला, कहा- राज्यपाल करें बर्खास्त
X

गोरखपुर: बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित बयान देने पर संसदीय कार्यमंत्री आजम खान का हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका और जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की।

पुलिस से भी उलझे कार्यकर्ता

-आजम खान के विवादित बयान का विरोध करने वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ता कचहरी चौराहे पर जुटे।

-गुस्साए कार्यकर्ताओं ने आजम के पोस्टर पर मोबिल फेंका और पोस्टर फाड़े।

-आक्रोशित कार्यकर्ता पुलिसवालों से भी उलझ गए।

यह भी पढ़ें...VIDEO: आजम खान ने कहा- शादी करके मर्दानगी साबित करें योगी आदित्यनाथ

-दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक और धक्का-मुक्की हुई।

-पुतला फूंकने जा रहे कार्यकर्ताओं से पुलिस ने पुतला छीनने की कोशिश की।

-कार्यकर्ता आजम खान का पुतला फूंकने में सफल रहे।

कुशवाहा ने पूछा किस से करेंगे शादी

-हिंदू युवा वाहिनी से करेंगे या पूरे हिन्दू समाज से करेंगे।

-उन्होंने मांग कि राज्यपाल मामले में हस्ताक्षेप करें। आजम खां को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।

-आजम योगी आदित्यनाथ से माफी मांगे।

-कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम और गोरखपुर में रहना है, तो योगी योगी कहना है के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें...प्राची का आजम को जवाब-मर्दानगी रणभूमि में दिखाई जाती है,शादी कर नहीं

साध्वी प्राची ने भी साधा निशाना

-विश्व हिंदु परिषद की तेज तर्रार नेत्री साध्वी प्राची ने आजम के बयान पर कहा कि मर्दानगी रणभूमि में दिखाई जाती है।

-साध्वी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी यूपी में अपना परचम लहराएगी।

-तब आज़म खान को अपना बोरिया बिस्तर बांध पाकिस्तान जाना पड़ेगा।

आजम ने क्‍या कहा था?

-मंगलवार को गोरखपुर में आजम खान ने कहा था कि योगी पहले शादी कर अपनी मर्दानगी साबित करें।

-उन्होंने देश के सभी साधु संतों को विवाह करने की सलाह दी थी।

-आजम ने उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को भी रेपिस्ट बताया था।

यह भी पढ़ें...VIDEO: आजम की यूनिवर्सिटी के लिए फिर चलाया गया 3 घरों पर बुलडोजर



Next Story