×

हिंदू युवा वाहिनी के बगावती तेवर, BJP के खिलाफ उतारे ये प्रत्याशी, योगी बोले- होगी सख्त कार्रवाई

बीजेपी एमपी योगी आदित्यनाथ के दल हिंदू युवा वाहिनी ने शुक्रवार (27 जनवरी) को बीजेपी पर दोहन का आरोप लगाया है। हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि बीजेपी ने हर बार हिंदू युवा वाहिनी को धोखा दिया है।

tiwarishalini
Published on: 27 Jan 2017 6:27 PM IST
हिंदू युवा वाहिनी के बगावती तेवर, BJP के खिलाफ उतारे ये प्रत्याशी, योगी बोले- होगी सख्त कार्रवाई
X

यूपी चुनाव 2017: हिंदू युवा वाहिनी के बगावती तेवर, BJP के खिलाफ उतारे अपने ये प्रत्याशी

गोरखपुर: बीजेपी एमपी योगी आदित्यनाथ के दल हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ने शुक्रवार (27 जनवरी) को एक प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर दोहन का आरोप लगाया है। सुनील सिंह ने कहा कि बीजेपी ने हर बार हिंदू युवा वाहिनी को धोखा दिया है। उन्होंने ऐलान किया कि वह पूर्वांचल के हर सीट से अपना कैंडिडेट खड़ा करेंगे। इसी क्रम में सुनील सिंह ने हिंदू युवा वाहिनी की पहली लिस्ट जारी की। जिसमें 06 प्रत्याशियों के नाम हैं। ये सभी कैंडिडेट्स बीजेपी के विरोध में उतारे गए हैं।

यह भी पढ़ें ...यूपी चुनाव 2017: ये हैं BJP के 371 उम्मीदवार, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

बता दें कि हिंदू युवा वाहिनी एक मजबूत हिंदूवादी संगठन है। इसका संगठन गांव स्तर तक सक्रिय है। इसकी नाराजगी पूर्वांचल में बीजेपी के मंसूबों पर पानी फेर सकती है। इससे पहले परसौनी में आयोजित एक जनसभा में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा था कि अगर बीजेपी हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं देती है तो संगठन उन्हें चुनाव लडने से मना नहीं करेगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा ?

और क्या कहा हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष ने

-हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि हर बार बीजेपी हम लोगों को आश्वासन देती है।

-लेकिन बाद मे हमें धोखा ही मिलता है।

-उन्होंने कहा कि हर आंदोलन के समय हिंदू युवा वाहिनी आगे रहती है।

-बीजेपी के लोगों ने योगी आदित्यनाथ के साथ धोखा किया है।

-उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कभी भी योगी को मंत्री पद नहीं दिया।

-जबकि इस बार बीजेपी पूर्ण बहुमत से आई है।

-इतना ही नहीं बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को चुनाव संचालक समिति मे भी जगह नहीं दी।

यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग

बीजेपी के लोगों ने योगी पर किया काला जादू

-सुनील सिंह ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने महंत योगी आदित्यनाथ पर काला जादू कर दिया है।

-सुनील सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ हमारे हनुमान हैं।

-उन्होंने कहा कि इस बार योगी जी के सम्मान में हिंदू युवा वाहिनी है मैदान में।

यह भी पढ़ें ... चुनाव आयोग ने किया 5 राज्यों में चुनाव का ऐलान, पढ़ें कहां कब होगा मतदान

अगली स्लाइड में देखिए हिंदू युवा वाहिनी जारी की गई पहली लिस्ट

हिंदू युवा वाहिनी ने जारी की पहली लिस्ट

यह भी पढ़ें ... आदित्यनाथ को ‘गढ़’ में अपनों से ही मिल रही चुनौती, फूंके गए योगी के पुतले

-खड्डा से अजय गोविंद राव

-कुशीनगर से राजेश्वर सिंह

-पनियरा से सतीश सिंह

-फरेंदा से जीतेंद्र शर्मा

-पड़रौना से राजन जायसवाल

-सिसवां से ज्योतिष मणि त्रिपाठी

अगली स्लाइड में जानें योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा ...

योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा ?

-योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी एक गैर-राजनीतिक, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन है।

-इसके नाम पर चुनाव लड़ना अवैध और गैर कानूनी भी है।

-जो भी इस नाम का दुरूपयोग करेगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

-इसके साथ ही इसप्रकार की कोई भी गतिविधि अनुशासनहीनता के दायरे में आएगी।

-उन्होंने कहा कि कुछ लोग हिंदू विरोधी ताकतों के खिलौने बन गए हैं और अपने स्वार्थों के लिए हिंदू युवा वाहिनी जैसे राष्ट्रवादी संगठन का दुरूपयोग करना चाहते हैं।

-ऐसा किसी भी स्थिति में नहीं होगा।

-हम राष्ट्रवादी मिशन के साथ जुड़े हैं और बीजेपी के अलावा किसी अन्य दल या संगठन को समर्थन करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

-इस मामले में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

-योगी ने कहा कि ये लोग बिके हुए हैं और टिकट न मिलने पर इन्होंने इस तरह का काम कर रहे हैं।



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story