×

मायावती का फैसला- मौर्या के बाद इंद्रजीत सरोज होंगे नेता विपक्ष

Newstrack
Published on: 22 Jun 2016 12:34 PM GMT
मायावती का फैसला- मौर्या के बाद इंद्रजीत सरोज होंगे नेता विपक्ष
X

लखनऊ: स्वामी प्रसाद मौर्या के बीएसपी छोड़ने के बाद विधानसभा में नेता विपक्ष की उनकी पदवी जानी तय है। सूत्रों के मुताबिक, इंद्रजीत सरोज को नया नेता विपक्ष बनाया जाएगा।

बतादें, स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीएसपी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नेता विपक्ष पद को लेकर कहा कि विधायकों से बात करने के बाद ही वह आगे कोई और फैसला करेंगे।

यह भी पढ़ें...BSP के 30 साल: 10 मिनट में जानिए बहुजन समाज पार्टी की हर डिटेल, सभी सच और सारे विवाद

कौशाम्बी के मंझनपुर सीट से 1996 से लगातार चुनाव जीत रहे सरोज को मायावती ने इलाहाबाद का कोर्डिनेटर बनाया है। इंद्रजीत सरोज को संगठन के काम का ठीक ठाक अनुभव है। विधानसभा में भी उनका कामकाज अच्छा रहा है। सरोज मायावती के काफी करीबी और विश्वासपात्र हैं।

यह भी पढ़ें...स्वामी प्रसाद मौर्या ने BSP छोड़ी, मायावती पर लगाए कई सनसनीखेज आरोप

सरोज अधिक चर्चा में नहीं रहते, लेकिन जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं से उनका अच्छा संपर्क रहता है। वह मृदुभाषी है।

यह भी पढ़ें...स्वामी प्रसाद मौर्या के इस्तीफे पर बोलीं मायावती, टिकट बेचेने के आरोपों का ऐसे दिया जवाब

Newstrack

Newstrack

Next Story