×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

J-K: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी

जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनावों के तीसरे चरण के लिए आज मतदान शुरू हो चुका है। इस बार कुल 5239 उम्मीदवार 358 सरपंच और 1652 पंच सीटों के लिए अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Manali Rastogi
Published on: 24 Nov 2018 8:42 AM IST
J-K: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी
X
J-K: आज है पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग, 5239 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनावों के तीसरे चरण के लिए आज मतदान शुरू हो चुका है। इस बार कुल 5239 उम्मीदवार 358 सरपंच और 1652 पंच सीटों के लिए अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बता दें, 423592 वोटर सरंपच हलकों के लिए तो वहीं 270668 वोटर पंच सीटों के लिए अपने मत का इस्तेमाल करने वाले हैं। सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक यहां वोटिंग का समय तय किया गया है।

यह भी पढ़ें: शनिवार के दिन ही करें उपाय, नहीं लगेगा किसी तरह का शनिदोष

उधर, पोलिंग स्टेशनों की बात करें तो इस बार राज्य में तीसरे चरण के लिए कुल 2773 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इसमें से कश्मीर संभाग में 918 और जम्मू संभाग में 1855 स्टेशन स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा अति संवेदनशील की श्रेणी में 727 पोलिंग स्टेशनों को रखा गया है, जिसमें कश्मीर संभाग में 493 हैं, जबकि जम्मू संभाग में 234 हैं।

यह भी पढ़ें: 24 नंवबर क्या कुछ लेकर आएगा आपके लिए, पढिए राशिफल

तीसरे चरण में जम्मू में यहां होगा मतदान

डोडा- ठाठरी, चिराला, कहारा

किश्तवाड़- द्राबशाला, इंद्रवाल, मुगल मैदानी, नागसानी

रामबन- गूल, गुंडी धरम

राजोरी- राजोरी, ढांगरी

उधमपुर- चिनैनी, छनुन्टा

पुंछ- सथरा, नागली साहिब, साईबाबा

कठुआ- कीडियां गंद्याल, बशोली, भुंड

यह भी पढ़ें: भुगतान में तेजी के लिये गन्ना मंत्री के समीक्षा बैठकों का दौर जारी

तीसरे चरण में कश्मीर में यहां पड़ेंगे वोट

बांदीपारेा-सुंबल

कुपवाड़ा-क्रालपोरा, मील्याल, रेड्डी चोकीबल, हंदवाड़ा

गांदरबल-गांदरबल

बारामुला-रोहामा, बारामुला

शोपियां-केलर

बड़गाम-सोइबग, सुरस्यार

कुलगाम-डीएच पोरा, डीके मार्ग, मंजगाम



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story