TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जय श्री राम के आगे 'सरेंडर' हुईं दीदी बीजेपी पर लगाया ये आरोप

“जय सिया राम, जय रामजी की, राम नाम सत्य है आदि के धार्मिक और सामाजिक निहितार्थ हैं। लेकिन भाजपा धार्मिक नारे जय श्री राम को अपनी पार्टी के नारे के तौर पर गलत तरीके से इस्तेमाल कर धर्म को राजनीति से मिला रही है।”

PTI
By PTI
Published on: 2 Jun 2019 9:27 PM IST
जय श्री राम के आगे सरेंडर हुईं दीदी बीजेपी पर लगाया ये आरोप
X
दीदी बोलीं सोशल मीडिया का इस्तेमाल मानव के भले के लिए होना चाहिए

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा बार-बार ‘जय श्री राम’ का इस्तेमाल कर धर्म को राजनीति में मिला रही है। साथ ही उन्होंने जय श्रीराम के नारे पर कोई आपत्ति ना होने की भी बात कही।

उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “जय सिया राम, जय रामजी की, राम नाम सत्य है आदि के धार्मिक और सामाजिक निहितार्थ हैं। लेकिन भाजपा धार्मिक नारे जय श्री राम को अपनी पार्टी के नारे के तौर पर गलत तरीके से इस्तेमाल कर धर्म को राजनीति से मिला रही है।”

ये भी देखें :हाईकोर्ट की फटकार के बाद राईट टाईम हुआ यूपी सूचना आयोग

उन्होंने कहा कि उन्हें किसी खास नारे के किसी रैली या पार्टी के कार्यक्रम में इस्तेमाल किये जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। “हम दूसरों पर...इस धार्मिक नारे के जबरन प्रवर्तन का सम्मान नहीं करते।”

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि नफरत की विचारधारा के प्रचार-प्रसार का प्रयास किया जा रहा है, जिसका विरोध किया जाना चाहिए।

ये भी देखें : लोक सेवा आयोग : पर्चा लीक प्रकरण में NSUI ने फूंका सीएम का पुतला

बनर्जी ने कहा, “हिंसा और तोड़फोड़ के जरिये नफरत की विचारधारा को जानबूझ कर बेचने का प्रयास किया जा रहा है जिसका निश्चित रूप से विरोध किया जाना चाहिए है।”

(भाषा)



\
PTI

PTI

Next Story