×

जेपी नड्डा का दावा- यूपी में बीजेपी चुनाव के सभी रिकार्ड तोड़ देगी

केन्द्रीय मंत्री और यूपी बीजेपी के चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा ने कहा, पार्टी राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से 74 पर विजय हासिल करेगी. चुनाव में यूपी की 73 नहीं बल्कि 74 सीटें जीतेंगे। नड्डा ने कहा, बीजेपी विजय हासिल करेगी। सभी रिकार्ड टूट जाएंगे। इसकी वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किये गए कार्य हैं।

Rishi
Published on: 16 Jan 2019 11:42 AM GMT
जेपी नड्डा का दावा- यूपी में बीजेपी चुनाव के सभी रिकार्ड तोड़ देगी
X

लखनऊ: केन्द्रीय मंत्री और यूपी बीजेपी के चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा ने कहा, पार्टी राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से 74 पर विजय हासिल करेगी. चुनाव में यूपी की 73 नहीं बल्कि 74 सीटें जीतेंगे। नड्डा ने कहा, बीजेपी विजय हासिल करेगी। सभी रिकार्ड टूट जाएंगे। इसकी वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किये गए कार्य हैं।

ये भी देखें :आखिर सुलझ गई सपा-आरएलडी में छिड़ी सीटों की जंग! अखिलेश से मुलाकात के बाद ये बोले जयंत चौधरी

उन्होंने कहा, बीजेपी अब 2014 की बीजेपी नहीं है। सदस्य और संख्या का विस्तार हुआ है। यूपी में भी संगठन बढ़ा है। विस्तार हुआ है और जब पलटन बढ़ती है तो संभालने वालों की भी संख्या बढ़ती है।

ये भी देखें :उत्तराखंड : अब बनेगा पहाड़ी इलाकों में बिना टेंशन 200 वर्ग मीटर तक का घर

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story