मेघवाल बोले- देश का भविष्य पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में ही सुरक्षित

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ताओं की धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष व शाहपुरा के विधायक कैलाश मेघवाल ने कहा कि देश का भविष्य पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में ही सुरक्षित रहेगा।

Rishi
Published on: 21 Dec 2018 4:48 AM GMT
मेघवाल बोले- देश का भविष्य पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में ही सुरक्षित
X

भीलवाड़ा : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ताओं की धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष व शाहपुरा के विधायक कैलाश मेघवाल ने कहा कि देश का भविष्य पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में ही सुरक्षित रहेगा।

ये भी देखें : सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम यूपीएससी ने किए घोषित

मेघवाल ने कहा कि मोदी जब दुनिया के अन्य देशों में जाते हैं तो आज भारत को ही गौरान्वित कर रहे हैं। कई ऐसे देश हैं कि पीएम मोदी को अपने यहां बुलाने को लालायित नजर आते हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलेगा और नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।

ये भी देखें : बिप्लव कुमार बोले- हमारे सामने नरेंद्र भाई मोदी हैं, लेकिन विपक्ष के पास कौन

उन्हेांने चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी के खिलाफ गठबंधन बनाने वाले अपने प्रदेशों में तो कांग्रेस से ही लड़ रहे हैं तथा लोकसभा चुनाव में मोदी के खिलाफ लड़ेंगे। यह देश का दुर्भाग्य ही होगा। गठबंधन की राजनीति ज्यादा समय नहीं चलती और चुनाव में जनता इनको सबक सिखायेगी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story