×

कपिल सिब्‍बल राज्‍यसभा- दीपक सिंह ने MLC के लिए किया नामांकन

Newstrack
Published on: 30 May 2016 12:04 PM IST
कपिल सिब्‍बल राज्‍यसभा- दीपक सिंह ने MLC के लिए किया नामांकन
X

लखनऊ: कांग्रेस से राज्‍यसभा कैंडिडेट कपिल सिब्‍बल ने नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के समय जेल मंत्री रामूवालिया कपिल सिब्‍बल से मिलने पहुंचे। वहीं राहुल गांधी के बेहद करीबी दीपक सिंह ने भी नामांकन किया। उन्‍होंने इसके लिए पार्टी का शुक्रिया अदा किया और कहा '' मैं कभी गणित का खेल नहीं खेलता। मैंने बड़े नेताओं के आदेश का पालन किया है।''

यह भी पढ़ें...खबर पर मुहर: कपिल सिब्बल होंगे UP से कांग्रेस के राज्यसभा कैंडिडेट

क्‍या है गणित

-राज्‍यसभा के लिए सिब्‍बल को 34 वोट चाहिए।

-इसमें से 29 तो कांग्रेस के पास हैं, जबकि 5 के लिए कांग्रेस ने सपा और बीएसपी से बात कर ली है।

-दीपक को 29 वोट चाहिए, जो कांग्रेस के पास हैं।

राहुल के करीबी हैं दीपक सिंह

-अमेठी के शाहगढ़ से दो बार ब्लाक प्रमुख और राहुल, प्रियंका के बेहद करीबी माने जाने वाले दीपक सिंह को इस बार कांग्रेस पार्टी विधान परिषद् के लिए नामित किया है।

-दीपक को एमएलसी बनाने के लिए नसीब पठान का टिकट काटा गया है। नसीब पठान दो बार एमएलसी रह चुके हैं।

कौन हैं दीपक

-दीपक सिंह फिलहाल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हैं।

-यूपीए सरकार के कार्यकाल में राहुल गांधी ने उनकी वफादारी को देखते हुए उन्‍हें रेलवे पैसेंजर एमेनिटीज कमेटी का चेयरमैन बनाया था।

-कांग्रेसियों की माने तो पिछले विधान सभा चुनाव के दौरान गौरी गंज विधान सभा के लिए उन्हें टिकट का दावेदार माना गया था।

-लेकिन आंतरिक राजनीति की वजह से राहुल गांधी का करीबी होने पर भी अंतिम समय में उनका टिकट काट दिया गया था।

-सूत्रों की माने तो इस भीतर घात की जानकारी के बाद आलाकमान ने उन्हें एमएलसी बनाने का आश्वासन दिया था।



Newstrack

Newstrack

Next Story